झारखण्ड के बाद यूपी में भी नमाज रुम की मांग, बिहार में बीजेपी विधायक ने हनुमान चालीसा पढ़ने की मांगी जगह

372 0

उत्तर प्रदेश – झारखंड के बाद अब उत्तर प्रदेश और बिहार में भी विधानसभा में इबादत को लेकर विवाद बढ़ने की संभावना है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी ने विधानसभा स्पीकर से प्रेयर रूम की मांग की है। विधायक ने कहा है कि इबादत के लिए एक कमरा बना देने से किसी को परेशानी नहीं होगी। वहीं बिहार में बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने हिंदू भावनाओं का ख्याल रखते हुए विधानसभा में हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए छुट्टी और जगह मुहैया कराने की मांग की है।

यूपी में समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी ने कहा कि इबादत भी जरूरी है और विधानसभा सत्र भी जरूरी है। विधानसभा में प्रार्थना के लिए अलग जगह बननी चाहिए। सोलंकी ने कहा कि मुस्लिम विधायकों को सत्र छोड़कर मस्जिदों में नमाज के लिए जाना पड़ता है। विधानसभा अध्यक्ष चाहे तो एक छोटा कमरा इबादत के लिए बनवा सकते हैं। सपा विधायक ने कहा कि इससे किसी को भी परेशानी नहीं होगी।

बताते चलें कि झारखंड विधानसभा में भाजपा सदस्यों ने नमाज पढ़ने के लिए एक कमरा आवंटित करने के मुद्दे पर सोमवार को भारी हंगामा किया जिसके कारण सदन की बैठक बाधित हुई। सदन की कार्यवाही शुरू होने पूर्व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए सदन के प्रवेश द्वार की सीढ़ियों पर बैठ गये। उनके हाथों में तख्तियां थीं, जिस पर लिखा था ‘हरे राम’।

जब कार्यवाही शुरू हुई तो भाजपा सदस्य ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते हुए आसन के समीप चले गये। वे नमाज कक्ष आवंटन से संबंधित आदेश को वापस लेने की मांग कर रहे थे। अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने भानुप्रताप साही समेत भाजपा सदस्यों से उनकी सीटों पर वापस जाने की अपील की। उन्होंने उनसे कहा, ‘‘आप अच्छे सदस्य हैं। कृपया, पीठासीन अधिकारी के साथ सहयोग कीजिए। ’’

लेकिन जब शोर-शराबा जारी रहा तब अध्यक्ष ने पौने एक बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने नमाज कक्ष से संबंधित फैसले के विरूद्ध राज्यभर में प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधानसभाध्यक्ष के पुतले फूंके। अध्यक्ष ने नमाज पढ़ने के लिए के लिए कक्ष संख्या टी डब्ल्यू 348 आवंटित किया है । इस पर भाजपा विधानसभा परिसर में हनुमान मंदिर एवं अन्य धर्मावलंबियों के लिए उपासना स्थलों की मांग कर रही है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

काशी में गृह मंत्री: अमित शाह और सीएम योगी ने महामना को दी श्रद्धांजलि, विधानसभा चुनावों की रणनीति पर होगी चर्चा

Posted by - November 12, 2021 0
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंच गए हैं। शाम करीब साढ़े चार बजे वाराणसी…

कुश्ती महासंघ में यौन उत्पीड़नः रेसलरों का प्रोटेस्ट जारी, WFI प्रेसिडेंट की गिरफ्तारी की मांग तेज, बढ़ाई गई सुरक्षा

Posted by - January 19, 2023 0
ओलपिंक और अन्य इंटरनेशनल इवेंट में देश का नाम रोशन करने वाले भारत के पहलवान सड़कों पर उतर चुके हैं।…

अदानी ग्रुप को जमीन देने से गुजरात सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान, PAC ने पैसा वसूली की सिफारिश की

Posted by - September 23, 2022 0
दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अदानी की कंपनी को जमीन देने से गुजरात सरकार को 58.64 करोड़ रुपए…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *