अमरीका से दिल्ली आ रही Air India  फ्लाइट की करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, सवार थे 300 यात्री

136 0

अमेरिका के नेवार्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। मिली जानकारी के अनुसार इस विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी। जिस कारण इसे हवा में उड़ते समय ही स्वीडन के स्टॉकहोम एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया। इस विमान में 300 यात्री सवार थे। जिसमें कई भारतीय भी थे।

विमान में खराबी और उसकी इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिलते ही कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया। स्वीडन के स्टॉकहोम एयरपोर्ट पर विमान के पहुंचने से पहले दमकल की कई गाड़ियों के साथ-साथ रेस्क्यू टीम को अलर्ट पर रखा गया था। हालांकि स्टॉकहोम एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान सुरक्षित तरीके से लैंड हो गया है। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए गए हैं। अब यात्रियों को दूसरे विमान से दिल्ली भेजने की तैयारी की जा रही है।

एयर इडिया की बोइंग 777 विमान में आई खराबी-

मिली जानकारी के अनुसार एयर इंडिया (Air India) की बोइंग 777 विमान ने अमरीका के नेवार्क से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। बीच रास्ते में ही विमान में कुछ तकनीकी खराबी की बात सामने आई। जिसके बाद आनन फानन में विमान को स्वीडन के लिए डायवर्ट करते हुए उसकी स्टॉकहोम एयरपोर्ट एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

दूसरे विमान से यात्रियों को दिल्ली भेजने की तैयारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बोइंग 777 विमान के एक इंजन में तेल रिसाव होने लगा था। जिसकी जानकारी मिलते ही नेवार्क से दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के विमान को स्टॉकहोम डायवर्ट कर दिया गया। जहां विमान की सुरक्षित तरीके से इमरजेसी लैंडिंग कराई गई।

विमान पर सवार सभी 300 यात्री सुरक्षित हैं और उनको दूसरे विमान से दिल्ली भेजने की तैयारी है। विमान में आई खराबी की जांच की जा रही है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

हिजाब विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में आज पूरी हो सकती है सुनवाई, जल्द आ सकता है फैसला

Posted by - September 21, 2022 0
Karnataka Hijab Row: कर्नाटक हिजाब विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज लगातार 9वें दिन सुनवाई होगी। जस्टिस हेमंत गुप्ता…

जम्मू कश्मीरः बांदीपोरा में लश्कर का आतंकी गिरफ्तार, चीनी ग्रेनेड के साथ-साथ AK-47 की गोलियां जब्त

Posted by - April 6, 2023 0
जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में पुलिस और भारतीय जवानों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बांदीपोरा में नाका चेकिंग…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *