ये सब मेरी वजह से हुआ है… बेटे असद के एनकाउंटर पर बोला माफिया डॉन अतीक अहमद

170 0

‘ये सब मेरी वजह से हुआ है, मेरी वजह से ही असद अहमद अपराध में आ गया।’ 100 से अधिक संगीन आपराधिक मामलों ने आरोपी माफिया डॉन अतीक अहमद ने अपने बेटे असद अहमद की पुलिस एनकाउंटर में मौत की खबर के बाद बेहद अफसोस के साथ ये बातें कही। प्रयागराज सीजेएम कोर्ट से नैनी जेल जाते हुए अतीक अहमद ने प्रशासन से उम्मीद जताते हुए कहा कि वह असद की मिट्टी में जाना चाहता है। उसने असद की जनाजे में शामिल होने के लिए भी इंतजाम करने की मांग की है।

यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया असद अहमद

माफिया डॉन और पूर्व सांसद अतीक अहमद के फरार बेटा और पांच लाख इनामी बदमाश असद अहमद गुरुवार को झांसी में पुलिस मुठभेड़ के दौरान मारा गया। प्रयागराज सीजेएम कोर्ट में सुनवाई के बाद इस खबर को सुनकर अतीक अहमद का गला सूखने लगा और वह फूट-फूटकर रो पड़ा। पुलिस के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी असद अहमद और शूटर गुलाम झांसी के इलाके में अतीक अहमद की प्रयागराज से साबरमती जेल वापसी के दौरान आपराधिक कार्रवाई की साजिश कर रहा था।

अतीक ने असद की मिट्टी में शामिल होने की लगाई गुहार

यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में असद अहमद की मौत के बाद एक टीवी चैनल ने बताया कि माफिया डॉन अतीक अहमद बेहद अफसोस जाहिर कर रहा था। अतीक अहमद ने कहा कि वह असद अहमद की मिट्टी (अंतिम संस्कार) में जाना चाहता है। उसने प्रयागराज प्रशासन से इसके लिए इंतजाम करने की गुहार लगाई। अतीक अहमद ने कहा कि असद अपराध की दुनिया में उसके कारण आया। अतीक ने कहा, ‘यह सब मेरी वजह से हुआ है।’

पहले बार-बार विक्टिम कार्ड खेल रहा था अतीक अहमद

दूसरी ओर, प्रयागराज सीजेएम कोर्ट में सुनवाई से पहले माफिया डॉन अतीक अहमद के तबीयत बिगड़ गई थी। डॉक्टर्स की टीम ने चेकअप के दौरान उसको हाई बीपी की दवाई दी। इसके अलावा अतीक अहमद ने ज्यादा गर्मी लगने का हवाला देकर देरी लगाई थी। उसने कई बार विक्टिम कार्ड खेलने की भी कोशिश की थी। हालांकि उसको ऐसा करते देखकर कोर्ट कैंपस ही नाराज वकीलों और आम लोगों ने उसको जमकर गालियां दीं।

कोर्ट से निकलते वक्त अतीक अहमद पर फेंका जूता-चप्पल और बोतल

सुनवाई के बाद कोर्ट से निकलने के दौरान अतीक अहमद पर जूता-चप्पल और बोतल भी फेंके गए। इससे पहले 28 मार्च को भी सुनवाई के दौरान एक वकील कोर्ट में अतीक अहमद के लिए जूतों की माला लेकर पहुंच गया था। अतीक अहमद के खिलाफ भड़की भीड़ को काबू करने के लिए सुरक्षा में लगी पुलिस टीम को जोर आजमाइश भी करनी पड़ी। इसको लेकर माहौल तनाव से भर गया था।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

100 करोड़ कोरोना टीकाकरण आंकड़ा पार होने पर RML Hospital पंहुचे पीएम मोदी, कहा भारत के विज्ञानं की जीत

Posted by - October 21, 2021 0
नई दिल्ली। भारत कोरोना वैक्सीनेशन ( Covid 19 Vaccination ) को लेकर नया मुकाम हासिल किया है। देश ने 100…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *