पाकिस्तान जाकर अंजू बनी फातिमा, इस्लाम कबूल कर किया नसरुल्लाह से निकाह- मीडिया रिपोर्ट्स

93 0

हिंदुस्तान से पाकिस्तान पहुंची अंजू ने धर्म परिवर्तन कर अपने प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है। धर्म परिवर्तन के बाद अब उसका नाम फातिम हो गया है। इससे पहले अंजू ने कहा था कि वो बस अपने फेसबुक दोस्त से मिलने पाकिस्तान आई है और कुछ दिनों में लौट आएगी। हालांकि,अब पाकिस्तानी मीडिया के जरिए ऐसी खबरें आ रही हैं कि दोनों ने निकाह कर लिया है। अंजू भारत में पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। अंजू धर्म परिवर्तन करने से पहले ईसाई थी। वो वीजा लेकर पाकिस्तान गई है।

निकाह के बाद जब नसरुल्लाह से ‘आज तक’ ने बात की तो उसने अंजू के साथ निकाह करने की खबरों को गलत करार दिया। नसरुल्लाह कहा कि अंजू (फातिमा) उसकी दोस्त है और वो उससे प्यार नहीं करता है। हालांकि इस बीच दोनों का निकाहनामा सामने आया गया जो नसरुल्लाह के दावों पर सवाल उठाता है।

इससे पहले एक पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट Geo.tv को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है कि वो अपने नए घर में खुशी से रह रही है। अधिकारी के हवाले से कहा गया था कि स्थानीय लोगों अंजू को तोहफे देने के लिए आ रहे हैं। वो यहां खुश है और नसरुल्लाह के घर में ही रह रही है।

अपर दीर जिला के डिस्ट्रिक्ट पुलिस ऑफिसर मुश्ताक खान के अनुसार, अंजू ने पुलिस को बताया है कि उसने भारत में अपने पति से तलाक ले लिया है। पुलिस ने यह भी बताया कि वह अपना प्यार पाने के लिए भारत से पाकिस्तान आई है। वो यहां पर खुशी से रह रही है। पुलिस अधिकारी ने अंजू के बारे में बताया था कि उसके पाकिस्तान आने की जांच पूरी हो चुकी है। वो एक महीने के वीजा पर पाकिस्तान आई है। उसके सभी दस्तावेज लीगल हैं।

इससे पहले अंजू ने कहा था कि वो अपने प्रेमी नसरुल्लाह से शादी करने के लिए इस्लाम कबूल नहीं करेंगीं। खैबर पख़्तूनख़्वा के दीर बाला पहुंची अंजू ने बीबीसी से बातचीत कहा था कि उन पर शादी के लिए इस्लाम कबूल करने का कोई दबाव नहीं है, लेकिन वो खुद शादी के लिए धर्म बदलने के हक में नहीं हैं। अंजू ने कहा था कि मैं नसरुल्लाह से 2020 से ही बात करती थीं। हमारे बीच फेसबुक के जरिये संपर्क हुआ था। नसरुल्लाह से मिलने के लिए ही मैं पाकिस्तान पहुंची हूं। यहां आकर मुझे अच्छा लग रहा है।

अंजू ने बताया था कि पाकिस्तान आने से पहले मैंने अपने पति को नहीं बताया था। बता देती तो शायद वो मना करते। मुझे ये भी पता नहीं था कि पाकिस्तान में मेरी एंट्री हो पाएगी या नहीं, लेकिन पाकिस्तान पहुंचने पर मैंने उन्हें बता दिया कि मैं यहां हूं। बच्चों से मैं लगातार बात कर रही हूं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

कम्युनिस्टों भारत छोड़ो…JNU की दीवार पर हिंदू रक्षा दल ने लिखे भड़काऊ नारे

Posted by - December 3, 2022 0
दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में परिसर के अंदर दीवारों पर ब्राह्मण, बनिया विरोधी नारे लिखे मिलने के एक…

पटना में अपराधी बेलगाम! कोचिंग में पढ़ाई के लिए जा रही एक लड़की को दिनदहाड़े मारी गोली

Posted by - August 17, 2022 0
बिहार में ऐसा लगता है कि अपराधियों में कोई डर नहीं है। अबकी बार पटना में अपराधियों ने एक और…

Bihar: चलते-चलते दो हिस्सों में बंटी सत्याग्रह एक्सप्रेस, ट्रेन के 5 डिब्बे हुए इंजन से अलग

Posted by - February 2, 2023 0
बिहार के बेतिया में एक बड़ा रेल हादसा टल गया है। मुजफ्फरपुर नरकटियागंज रेलखंड पर बेतिया मझौलिया स्टेशन के समीप…

ऐश्वर्या राय से ED कर रही पूछताछ, राज्यसभा में भड़कीं जया बच्चन, कहा- आपके बुरे दिन शुरू होने वाले हैं

Posted by - December 20, 2021 0
पनामा पेपर मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ जारी है। इसी बीच समाजवादी पार्टी…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *