यात्रीगण कृपया ध्यान दें! नॉन इंटरलॉकिंग के कारण रेल सेवाएं प्रभावित, ये ट्रेनें हुईं रद्द

332 0

यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ओर से कई कदम उठाए जाते हैं, ताकि यात्री बिना किसी परेशानी के आरामदायक सफर करते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सके. ट्रेनों के डिब्बों में स्थाई या अस्थाई बढ़ोतरी के अलावा ट्रेनों के रूट्स में बदलाव या रद्द होने की जानकारी समय पर यात्रियों को दे दी जाती है.

इसी कड़ी में इंडियन रेलवे अलग-अलग रूट्स पर नॉन इंटरलॉकिंग (Non Interlocking) का काम करता है. जिसके चलते उन रूट्स पर रेल सेवाएं प्रभावित (Train services affected) रहती है. इसी को लेकर उत्तराटिया- परिवहन नगर-आलमबाग बाईपास लाइन और लखनऊ-आलमनगर सेक्शन पर आलमनगर-परिवहन नगर के बीच प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है.

उत्तर रेलवे के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी गई है. रेलवे के मुताबिक, प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 22 ट्रेनों को रद्द किया गया है. अगर आप भी इन रूट्स पर सफर करने वाले हैं, तो घर से निकलने से पहले रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें.

इन ट्रेनों को किया गया रद्द –

1. गाड़ी संख्या (12355) पटना जंक्शन-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस 18 जनवरी को रद्द रहेगी.

2. गाड़ी संख्या (12356) जम्मू तवी-पटना जंक्शन अर्चना एक्सप्रेस 19 जनवरी को नहीं चलेगी.

3. गाड़ी संख्या (13005) हावड़ा-अमृतसर मेल 15 जनवरी से 22 जनवरी तक रद्द रहेगी.

4. गाड़ी संख्या (13006) अमृतसर-हावड़ा मेल 17 जनवरी से 24 जनवरी तक नहीं चलेगी.

5. गाड़ी संख्या (13151) कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस 19 जनवरी से 22 जनवरी तक निरस्त रहेगी.

6. गाड़ी संख्या (13152) जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस 21 जनवरी से 24 जनवरी तक कैंसिल रहेगी.

7. गाड़ी संख्या (13307) गंगा सतलुज एक्सप्रेस 15 जनवरी से 22 जनवरी तक नहीं चलेगी.

8. गाड़ी संख्या (13308) गंगा सतलुज एक्सप्रेस 17 जनवरी से 24 जनवरी तक रद्द रहेगी.

9. गाड़ी संख्या (15073) त्रिवेणी एक्सप्रेस 20 जनवरी और 22 जनवरी को नहीं चलेगी.

10. गाड़ी संख्या (15074) त्रिवेणी एक्सप्रेस 19 जनवरी और 21 जनवरी को नहीं चलेगी.

11. गाड़ी संख्या (15075) त्रिवेणी एक्सप्रेस 19 जनवरी, 21 जनवरी, 23 जनवरी और 24 जनवरी को रद्द रहेगी.

12. गाड़ी संख्या (15076) त्रिवेणी एक्सप्रेस 18 जनवरी, 20 जनवरी, 22 जनवरी और 23 जनवरी को नहीं चलेगी.

13. गाड़ी संख्या (04320) शाहजहांपुर-लखनऊ मेल एक्सप्रेस स्पेशल 18 जनवरी से 23 जनवरी तक कैंसिल रहेगी.

14. गाड़ी संख्या (04356) बालामऊ-लखनऊ मेल एक्सप्रेस 18 जनवरी से 23 जनवरी तक नहीं चलेगी.

15. गाड़ी संख्या (04319) लखनऊ-शाहजहांपुर मेल एक्सप्रेस 18 जनवरी से 23 जनवरी तक नहीं चलेगी.

16. गाड़ी संख्या (04355) लखनऊ-बालामऊ मेल एक्सप्रेस 18 जनवरी से 23 जनवरी तक कैंसिल रहेगी.

17. गाड़ी संख्या (11109) झांसी-लखनऊ इंटरसिटी का 8 जनवरी से 23 जनवरी तक संचालन नहीं होगा.

18. गाड़ी संख्या (11110) लखनऊ-झांसी इंटरसिटी का भी 18 जनवरी से 23 जनवरी तक संचालन बंद रहेगा.

19. गाड़ी संख्या (04327) सीतापुर सीटी-कानपुर ट्रेन 18 जनवरी से 23 जनवरी तक रद्द रहेगी.

20. गाड़ी संख्या (04328) कानपुर-सीतापुर सीटी ट्रेन 18 जनवरी से 23 जनवरी तक निरस्त रहेगी.

21. गाड़ी संख्या (05379) लखनऊ-कासगंज स्‍पेशल ट्रेन 18 जनवरी से 23 जनवरी तक नहीं चलेगी.

22. गाड़ी संख्या (05380) कासगंज-लखनऊ स्‍पेशल ट्रेन भी 18 जनवरी से 23 जनवरी तक नहीं चलेगी.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

नाराज़गी जता दो दर्जन कांग्रेसियों ने सोनिया को भेजा इस्तीफा, यूपी में भाजपाई हुए छह सपा नेता

Posted by - November 18, 2021 0
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव करीब होने की अटकलों के बीच कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। राज्यसभा में विपक्ष…

इंटरपोल की 90वीं महासभा में पीएम मोदी ने स्मारक डाक टिकट और स्मारक सिक्का किया जारी

Posted by - October 18, 2022 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें मंगलवार को राजधानी दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में आयोजित 90वीं इंटरपोल महासभा का शुभारंभ किया। इस…

लश्कर का कमांडर मुठभेड़ में ढेर, कश्मीरी पंडितों-महिलाओं को बनाता था निशाना

Posted by - November 2, 2022 0
मुख्तार अहमद भट कई वर्षों तक लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेसिस्टेंस फ्रंट के एक ओवरग्राउंड वर्कर थे और इसके कमांडर…

चुनावों में राजनीतिक पार्टियों को फ्री के वादे करना पड़ सकता है भारी, सुप्रीम कोर्ट कर सकता है मान्यता रद्द

Posted by - February 19, 2022 0
चुनाव पास हो तो राजनीतिक पार्टियों के हवा-हवाई वादों की सूची भी लंबी होने लगती है। अब इनके वादों पर…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *