जामनगर नॉर्थ से क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को बीजेपी ने दिया टिकट, जानिए कांग्रेस कनेक्शन

458 0

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए जामनगर उत्तर से भारतीय जनता पार्टी ने टिकट दिया है। रिवाबा जडेजा गुजरात की राजनीति में पिछले कई महीनों से काफी सक्रिय दिखाई दे रहीं थीं। तभी से सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा हो रही थी कि इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी रिवाबा को भी टिकट देगी। बीजेपी ने गुरुवार (10 नवंबर) को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है।

गुजरात में दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने 100 उम्मीदवारों की ये पहली सूची जारी की है। भूपेंद्र यादव ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और पार्टी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने कहा है कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे। गुजरात, एक ऐसा राज्य जहां बीजेपी अगर इस बार भी चुनाव जीतती है तो उसका लगातार छठा कार्यकाल होगा। गुजरात विधानसभा में दो चरणों में चुनाव होंगे पहले चरण का चुनाव 1 दिसंबर और दूसरे चरण का चुनाव 5 दिसंबर को होगा। वहीं गुजरात विधानसभा चुनाव और हिमाचल विधानसभा चुनाव की मतगणना एक साथ 8 दिसंबर को होगी।

जानिए रिवाबा का कांग्रेस कनेक्शन

क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी को बीजेपी ने उत्तरी गुजरात के जामनगर विधानसभा से टिकट दिया है। कम लोगों को ही ये बात पता होगी की रिवाबा का कांग्रेस पार्टी में भी बढ़िया पैठ है। रिवाबा जडेजा के चाचा हरि सिंह सोलंकी गुजरात के कांग्रेस नेता हैं। वो कांग्रेस डेलिगेट और राजकोट शहर के महामंत्री हैं। इसके अलावा रविंद्र जडेजा की बहन नैना यानि कि रिवाबा की ननद भी कांग्रेस की नेता हैं दोनों बहुत अच्छी दोस्त भी हैं। रविंद्र जडेजा ने अपनी बहन के कहने पर रिवाबा को देखे बिना ही उनसे शादी के लिए हामी भर दी थी।

रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) भारतीय क्रिकेट के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की पत्नी हैं। रिवाबा गुजरात के राजकोट की रहने वाली हैं। वो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं। रिवाबा की मां प्रफुल्लबा राजकोट रेलवे में काम करती हैं जबकि उनके पिता एक उद्योगपति हैं। रिवाबा ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद कुछ दिनों तक यूपीएससी की तैयारी की थी। वो रविंद्र जडेजा नैना की बहुत अच्छी फ्रैंड हैं। रविंद्र जडेजा ने अपनी बहन के कहने पर रिवाबा को बिना देखे ही शादी के लिए हां कर दी थी। साल 2016 में रिवाबा की शादी रविंद्र जडेजा से हुई थी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Coal Scam- कोल इंडिया की खदानों से भेजा गया 60 लाख टन कोयला रास्ते में ही गायब-अफसर बोले नो कमेंट

Posted by - February 23, 2022 0
गुजरात में 6 हजार करोड़ रुपये का घोटाले की खबर सामने आई है। बता दें कि कई एजेंसियों ने राज्य…

बिना आईडी 2000 के नोट बदलने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का तत्काल सुनवाई से इनकार, HC से भी लगा था झटका

Posted by - June 1, 2023 0
दिल्ली हाईकोर्ट के बाद बिना पहचान 2000 रुपये के नोट को बदले जाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट से भी…

बागेश्वर धाम: भविष्य जानने पहुंचे थे लोग, मची भगदड़ और भीड़ ने महिला को रौंद डाला

Posted by - November 15, 2022 0
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में स्थित बागेश्वर धाम मंदिर में आज बड़ा हादसा हो गया. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *