सीएम केजरीवाल का ऐलान, अब सरकारी दफ्तरों में नेताओं की जगह लगेंगी अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें

264 0

दिल्ली सरकार की ओर से आयोजित गणतंत्र दिवस सामारोह के मौके पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को झंडा फहराया। इस दौरान उन्होंने दिल्लीवासियों को संबोधित भी किया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि अब राजधानी के सरकारी दफ्तरों में राजनेताओं की तस्वीरें नहीं लगाई जाएंगी। इसके साथ ही सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि बीते दो वर्षों से देश और दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है। देश में इस वक्त कोरोना की तीसरी लहर चल रही है, लेकिन राजधानी दिल्ली में पांचवीं लहर है। उन्होंने कहा कि कोरोना के नियमों जितनी सख्ती से पालन होगा, पाबंदियां उतनी जल्दी हटा दी जाएंगी।

अंबेडकर और भगत सिंह की लगेंगी फोटो

अब संबोधन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा ‘मैं ऐलान करता हूं कि दिल्ली सरकार के सभी ऑफिसों में बाबा साहब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीर लगाई जाएंगी। हम नेताओं और मुख्यमंत्रियों की तस्वीरें नहीं लगाएंगे।’
उपराज्यपाल की तारीफ भी की

सीएम अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि एलजी साहेब बहुत अच्छे हैं। उन्हें आप सब की सेहत की चिंता है। यही वजह है कि उन्होंने अभी पाबंदियां हटाने से मना कर दिया है।

दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट घटा

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में इस समय ओमिक्रॉन की लहर चल रही है, लेकिन संक्रमण दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। दिल्ली में 25 जनवरी को संक्रमण दर साढ़े 10 फीसदी के करीब रह गई है। यह धीरे धीरे घट रही है। कोरोना के चलते दिल्ली में लगाई गई पाबंदियों को लेकर उन्होंने कहा कि हम पाबंदियां लगाने के पक्ष नहीं हैं, लेकिन आप की जिदंगी भी महवपूर्ण है। सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, ‘दिल्ली में 100 फीसदी लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है और 82 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज दी गई है। मुझे लगता है ये पूरे देश और दुनिया में एक रिकॉर्ड है।’

शिक्षा के क्षेत्र में आई क्रांति

सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम हर बच्चे के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के बाबा साहेब बीआर अंबेडकर के सपनों को पूरा करने का संकल्प लेते हैं। बीते सात वर्षों में उस क्रांति को शिक्षा क्षेत्र में लाए हैं। पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की पत्नी मेलानिया ट्रम्प, ने भी हमारे सरकारी स्कूलों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि हमें हमारा प्रमाण पत्र मिला गया है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

चुनावी अखाड़े में उतर सकते हैं अखिलेश यादव, चुनाव लड़ने का दिया संकेत

Posted by - January 3, 2022 0
लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। इस बात का संकेत उन्होंने दिया…

खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस पर केंद्र का बड़ा एक्शन, सोशल मीडिया अकाउंट्स को किया ब्लॉक

Posted by - February 22, 2022 0
केंद्र सरकार ने खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस  के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने संगठन…

मास्क होगा अनिवार्य, 5 लोगों के साथ खड़े होने पर रोक! कोरोना पर PM मोदी की अहम बैठक

Posted by - December 22, 2022 0
कोरोना की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाईलेवल मीटिंग की है. लगभग पौने 2 घंटे तक पीएम मोदी…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *