राहुल के लिए कांग्रेसियों ने किया राजभवनों का घेराव, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

360 0

नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ का कांग्रेसी नेताओं ने विरोध किया है। गुरुवार को भी देश के कई हिस्सों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारी विरोध प्रदर्शन किया। केरल के तिरुवनंतपुरम में कांग्रेसी नेताओं के विरोध प्रदर्शन पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल कर आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

दरअसल कांग्रेस का आरोप है कि असल मुद्दों से केंद्र सरकार जवाब देने से बच रही है। ऐसे में सरकारी जांच एजेंसियों का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है। बता दें कि राहुल गांधी से ईडी ने बीते तीन दिनों में करीब तीस घंटे पूछताछ की। जिसको लेकर 16 जून को कांग्रेस ने देशभर में राजभवनों के घेराव का ऐलान किया।

दरअसल ईडी की पूछताछ के बीच हुए कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। ऐसे में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया कि ईडी अपना काम करेगी और राहुल गांधी कानून का सम्मान कर रहे हैं। वे जांच में सहयोग कर रहे हैं। लेकिन इस दौरान दिल्ली पुलिस ने आतंक मचा रखा है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत वो अमित शाह से करेंगे।

वहीं ईडी की राहुल गांधी के पूछताछ के बीच गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने लोकसभा स्पीकर से मिलकर पुलिसिया कार्रवाई की शिकायत की। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जिस तरह से हमारे ऊपर अत्याचार और हिंसा हुई है, इसको लेकर हमने स्पीकर के सामने अपनी बात रखी। चौधरी ने कहा कि हमारे महिला सांसदों के साथ बदसलूकी की गई। उनका कुर्ता फाड़ दिया गया। हमारे सांसद ज्योति मनी के साथ गलत व्यवहार हुआ।

16 जून को कांग्रेस का प्रदर्शन-

कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में पुलिस के कथित तौर पर घुसने और ‘नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की पिटाई करने’ की घटना के विरोध में बृहस्पतिवार को यहां सिविल लाइन इलाके में प्रदर्शन किया और राज निवास के निकट मार्च निकाला। कांग्रेस ने आज पूरे देश में राज भवनों का ‘घेराव’ करने की घोषणा की थी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

कोलकाता में बंद नहीं होंगे हुक्का बार, कलकत्ता हाईकोर्ट ने KMC के फैसले पर लगाई रोक

Posted by - January 24, 2023 0
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने कोलकाता और बिधाननगर क्षेत्र में हुक्का बार बंद करने के कोलकाता नगर निगम और बिधाननगर नगरनिगम…

Atiq-Ashraf को मारने वाले तीनों शूटर्स प्रतापगढ़ शिफ्ट, सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला

Posted by - April 17, 2023 0
माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मारने वाले तीनों शूटर्स (लवलेश, अरुण और सनी) को प्रयागराज की…

राकेश टिकैत पर फेंकी गई स्याही, बोले- सरकार की मिलीभगत से सबकुछ हुआ

Posted by - May 30, 2022 0
भारतीय किसान यूनियन के नेता और प्रवक्ता राकेश टिकैत के ऊपर एक व्यक्ति ने स्याही फेंक दी। राकेश टिकैत कर्नाटक…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *