दोस्त की बेटी के साथ रेप करने वाला दिल्ली का अफसर सस्पेंड, गिरफ्तारी न होने पर भड़कीं स्वाति मालीवाल”

78 0

राजधानी दिल्ली में महिला एंव विकास मंत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर की घिनौनी करतूत के बाद केजरीवाल सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। सीएम ने आरोपी अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है। अधिकारी पर आरोप है कि उसने अपनी दोस्त की बेटी को ही महीनों तक हवस का शिकार बनाया। जब वो प्रेग्नेंट हो गई तो उसकी पत्नी और बेटे ने मिलकर अबॉर्शन करवा दिया। इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है।

दिल्ली पुलिस को महिला आयोग ने जारी किया नोटिस

पुलिस ने बताया कि दिल्ली सरकार के एक अधिकारी पर अपने मृत दोस्त की नाबालिग बेटी के साथ कई महीनों तक कथित तौर पर बलात्कार करने का मामला दर्ज किया गया है। मामला दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी नहीं होने पर स्वाति मालीवाल भड़क गई हैं। उन्होंने दिल्ली पुलिस के खिलाफ नोटिस जारी किया है।

 अधिकारी की गिरफ्तारी न होने पर भड़कीं स्वाति मालीवाल

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर ये कहा है कि ‘दिल्ली में महिला एवं बाल विकास विभाग में उपनिदेशक पद पर बैठे एक सरकारी अधिकारी पर एक बच्ची के साथ यौन शोषण करने का आरोप लगा है। पुलिस ने अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया है। दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया जा रहा है। जिसका काम बेटियों की सुरक्षा करना है वही दरिंदा बन जाएगा तो बेटियां कहां जाएंगी। उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

मनोचिकित्सक की काउंसलिंग के बाद हुआ खुलासा
नाबालिग का आरोप है कि उसके साथ जबरन गंदी हरकत करने वाला डिप्टी डायरेक्टर उसके पिता का दोस्त है। पिता की मौत के बाद नाबालिग को अपने घर ले गया और कई महीने तक उसका जबरन शारीरिक शोषण करता रहा। 7 अगस्त को नाबालिग को पैनिक अटैक आया, जिसके बाद उसे सेंट स्टीफन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां मनोचिकित्सक की काउंसलिंग में पूरे मामले का खुलासा हुआ। जानकारी के अनुसार नाबालिग शोषण के दौरान गर्भवती हो गई थी, जिसके बाद उसने अपनी पत्नी और बेटे के साथ मिलकर उसका अबॉर्शन करवा दिया।”

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

मुस्लिम अगर मूर्ति पूजा कर सकते हैं तो वो गरबा में आ जाएं, बोलीं शिवराज की मंत्री ऊषा ठाकुर

Posted by - September 14, 2022 0
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार में संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर द्वारा गरबे को लेकर दिए बयान…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *