RRB-NTPC रिजल्ट पर पटना में शुरू हुआ प्रदर्शन अब कई जिलों में पहुंचा, नवादा में छात्रों ने मेंटेनेंस गाड़ी में लगा दी आग

545 0

बिहार में RRB-NTPC के रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाने के बाद इस परीक्षा में  शामिल हुए छात्र जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. सोमवार को पटना के राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर 6 घंटे से ज्यादा रेल सेवा बाधित करने के बाद मंगलवार को भी प्रदर्शन जारी है. मंगलवार को परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट नालंदा, नवादा, बक्सर, आरा और मुजफ्फरपुर में रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन कर रहे हैं. बिहार के नवादा में सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में कैंडिडेट नवादा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और रेल ट्रैक को जाम कर दिया. यहां पहुंचे कैंडिडेट रेलवे बोर्ड के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे.

इस दौरान छात्रों ने मेंटेनेंस गाड़ी में को आग के हवाले कर दिया. इसके साथ ही छात्रों ने स्टेशन परिसर पर भी पत्थरबाजी की. साथ ही रेल की पटरी को भी उखाड़ दिया. ट्रैक जाम किए जाने की सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन के साथ आरपीएफ के अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे और आक्रोशित छात्रों को समझा बुझाकर शांत कराया. नवादा में छात्रों के उग्र प्रदर्शन से रेलवे को काफी नुकसान हुआ है.

मुजफ्फरपुर में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

सोमवार की शाम पटना से शुरू हुआ विरोध मंगलवार को मुजफ्फरपुर तक पहुंच गया है. यहां भी छात्रों ने बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को रोक दिया. विरोध कर रहे परीक्षार्थी ट्रेन के आगे बैठ गए. इसके बाद प्रदर्शन कर रहे कैंडिडेट को समझाने के लिए रेलवे के आरपीएफ के जवान पुहुंचे तो छात्रों ने नारेबाजी शुरू कर दी. छात्रों की प्रदर्शन की वजह से मुजफ्फरपुर जंक्शन से ट्रेनों का यातायात प्रभावित हुआ. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वर्ष 2019 में जब आवेदन आमंत्रित किए गए थे तो उस समय यह कहा गया था कि केवल एक परीक्षा ली जाएगी. अब दो दिनों के बाद जब परीक्षा होनी है तो दो परीक्षा लेने बात कही जा रही है. यह उचित नहीं है और परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है.

आरा में भी छात्रों का उग्र प्रदर्शन

तो वहीं आरा में भी छात्रों का उग्र रूप देखने के लिए मिला. ग्रुप D के परीक्षा में बदलाव से नाराज परिक्षार्थियों ने आरा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर मालगाड़ी को रोक दिया. सैकड़ों छात्र रेलवे ट्रैक पर उतर आए और हंगामा करने लगे. इससे रेलवे परिचालन पूरी तरह बाधित रहा.यहां सोमवार को भी छात्रों ने प्रदर्शन किया था. इसके साथ ही नालंदा वैशाली में भी छात्रों ने रेल पटरी पर प्रदर्शन किया जिसकी वजह से यहां रेल परिचालन प्रभावित हुआ है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

अखिलेश यादव की नेत्री के बिगड़े बोल, कहा – हिजाब पर हाथ डालने वालों का काट देंगे हाथ

Posted by - February 12, 2022 0
कर्नाटक में उठे हिजाब विवाद को लेकर राजनैतिक दलों की क्रिया – प्रतिक्रिया जारी है। ऐसे में समाजवादी पार्टी की…

अब अग्निपथ स्कीम के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे किसान नेता राकेत टिकैत, 24 जून को संयुक्त किसान मोर्चा का विरोध-प्रदर्शन

Posted by - June 20, 2022 0
अग्निपथ स्कीम को विरोध-प्रदर्शन को अब किसान संगठनों का भी साथ मिला है। संयुक्त किसान मोर्चा ने 24 जून को…

भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम के तहत कांग्रेस ने धनबाद में निकाली सांकेतिक यात्रा

Posted by - September 8, 2022 0
धनबाद कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम के तहत आज धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर कांग्रेसी नेताओं ने धनबाद…

‘जब-जब बिहार लड़ता है दिल्ली हारता है’, पूर्णिया में तेजस्वी की हुंकार

Posted by - February 25, 2023 0
बिहार के पूर्णिया में महागठबंधन की महारैली का आयोजन किया गया. रैली में महागठबंधन की सभी दलों के नेताओं ने…

क्या श्रीकृष्ण जन्मभूमि की जमीन पर बनी है शाही ईदगाह? सुनवाई के लिए कोर्ट में याचिका मंजूर

Posted by - May 19, 2022 0
मथुरा की जिला अदालत ने आज श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री के दावे के रिवीजन को स्वीकार कल…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *