Earthquake In Himachal Pradesh- लाहौल स्पीति, कुल्लू और मनाली में कांपी धरती, 4.3 रही त्रीवता

261 0

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति और मनाली से बड़ी खबर सामने आई है। यहां मंगलवार सुबह भूकंप के तेज झटकों से एक बार फिर धरती कांपी है। मिली जानकारी के मुताबिक इन भूकंप के इन झटकों से फिलहाल किसी के हताहत की कोई खबर नहीं है।

वहीं रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है। लाहौल-स्पीति ( Lahaul Spiti ) के अलावा, कुल्लू, मनाली और मंडी में भी झटके महसूस किए गए। अभी तक नुकसान की कोई जानकारी नहीं है।

मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 6 बजकर 2 मिनट पर ये झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता इतनी थी कि लोग अपने घरों से बाहर निकल कर आ गए।

लाहौल स्पीति और मनाली के अलावा कुल्लू और मंडी में भी झटके महसूस किए गए। अभी तक किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।

जानकारी के मुताबिक प्रदेश में पिछले दो दिन में तीसरी बार भूकंप आया है। इससे पहले सोमवार को शिमाल और उससे पहले चंबा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

जानकारी के मुताबिक इस बार मनाली में ही भूकंप का सेंटर था और से जमीन के 10 किमी नीचे था।

दो दिन में तीसरी बार लगे भूकंप के झटके
हिमाचल प्रदेश में दो दिन के अंदर तीसरी बार भूकंप के झटकों से धरती कांपी है। सोमवार को शिमला और इससे पहले चंबा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। मनाली ही भूकंप का सेंटर था और जमीन से 10 किमी नीचे इसका सेंटर रहा।

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सोमवार की सुबह कम तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। भूकंप की तीव्रता 2.1 मापी गई थी। अधिकारियों के मुताबिक तब भूकंप सुबह चार बजकर लगभग आठ मिनट पर आया था। यह शिमला जिले में पांच किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था।

लद्दाख में भी कांपी धरती
वहीं रविवार को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में मध्यम तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया था। यह जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी। इसकी तीव्रता 4.2 दर्ज की गई।
भूकंप का झटका केंद्र शासित प्रदेश के करगिल क्षेत्र में दोपहर 11 बजकर 29 मिनट पर आया और इसका केंद्र 140 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

ओरेवा कंपनी के मैनेजर का शर्मनाक बयान, हमारा नहीं, ‘ईश्वर का कृत्य’ है मोरबी ब्रिज हादसा

Posted by - November 2, 2022 0
गुजरात में गत रविवार को हुए मोरबी ब्रिज हादसे में 135 निर्दोष लोगों की जान चली गई। इस हादसे के…

जम्मू कश्मीरः बारामूला में जैश-ए-मोहम्मद के तीन पाकिस्तानी आतंकी ढेर, एक पुलिसकर्मी शहीद

Posted by - May 25, 2022 0
बीते कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प की घटनाएं ज्यादा ही बढ़ गई है। एक…

मातम में बदली खुशियांः बेटी की शादी में नाचते-नाचते पिता को आया हार्ट अटैक, गिरते गई जान

Posted by - December 13, 2022 0
कोरोना महामारी के बाद बीते कुछ महीनों से हार्ट अटैक की घटनाएं काफी तेजी से बढ़ी है। राह चलते, छींक…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *