दिल्ली से दोहा जा रही फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग

556 0

दिल्ली से दोहा जा रही कतर एयरलाइंस (Qatar Airways) की फ्लाइट की पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। दरअसल विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद इसे पाकिस्तान के कराची शहर में उतारा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक फ्लाइट में धुआं दिखने के बाद यह फैसला लिया गया था। कराची में सभी यात्रियों को उतारकर प्लेन को खाली कराया गया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली से दोहा जा रही Flight QR579 में करीब 100 यात्री सवार थे।

सोमवार को कुछ तकनीकी खराबी आ गई, जिस वजह से उसे पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया है। विमान कंपनी के मुताबिक फ्लाइट में 100 से ज्यादा यात्री सवार थे। फिलहाल विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

कतर एयरवेज के मुताबिक 21 मार्च को फ्लाइट QR579 दिल्ली से दोहा जा रही थी। हवा में ही उसके कार्गो होल्ड में धुएं के संकेत मिले। इसके बाद हड़कंप मच गया। तुरंत विमान के रूट को डायवर्ट किया गया और इसे पाकिस्तान के कराची शहर में आपातकालीन लैंडिंग का निर्णय लिया गया।
फिलहाल वहां पर विमान सुरक्षित रूप से उतर गया। कुछ ही वक्त में आपातकालीन सेवाएं भी वहां पहुंच गईं और सभी यात्रियों को उतार लिया गया।

यात्री परेशान, साझा की जानकारी

विमान में मौजूद एक यात्री ने भी ट्वीट कर घटना के बारे में जानकारी साझा की है। कतर एयरलाइंस QR579 में सवार यात्री रमेश रालिया के मुताबिक विमान में 100 के करीब यात्री हैं। अधिकतर भारतीय। कईयों की दोहा से आगे की कनेक्टिटिंग फ्लाइट है। लेकिन विमान कराची से कब टेकऑफ करेगा इसकी कोई जानकारी नहीं।

हमें जवाब चाहिए

दिल्ली से दोहा जा रही फ्लाइट को डायर्ट किए जाने पर सवाल भी उठने लगे हैं। तहसीन पूनावाला ने कतर एयरवेज से सवाल किया है। उन्होंने ट्वीट कर पूछा- प्रिय @कतर एयरवेज, फ्लाइट क्यूआर 579 दिल्ली-दोहा को कराची डायवर्ट कर दिया गया है। यात्रियों को इस मोड़ का कारण नहीं पता है और न ही उन्हें भोजन/पानी और स्पष्टीकरण दिया जा रहा है। हमें #पाकिस्तान में प्लेन के लैंड करने के कारण पर जवाब चाहिए।

जांच के आदेश दिए

विमान कंपनी ने आगे कहा कि उनकी ओर से मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा यात्रियों को दोहा पहुंचाने के लिए एक दूसरे विमान की व्यवस्था की जा रही है। कंपनी ने यात्रियों को हुई इस असुविधा के लिए विमान कंपनी ने माफी मांगी है। साथ ही भविष्य में ऐसी गलती दोबारा ना होने की भी बात कही है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बरेली से कांग्रेस पार्टी को झटका- जिसे कांग्रेस ने बनाया उम्मीदवार वह सपा में शामिल

Posted by - January 22, 2022 0
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बरेली से कांग्रेस पार्टी को ऐसा झटका लगा है जिसे पार्टी जल्दी भुला…

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के मोरबी में 108 फीट ऊंची भगवान हनुमान की मूर्ति का किया अनावरण

Posted by - April 16, 2022 0
हनुमान जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के मोरबी में भगवान हनुमान की 108 फीट ऊंची…

पीएम मोदी ने MP में 5 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, किराए से लेकर रूट तक जानें सबकुछ

Posted by - June 27, 2023 0
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। उन्होंने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के एकसाथ 5 वंदे…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *