हाई कोर्ट ने दिल्ली में तंबाकू उत्पादों की बिक्री से हटाया बैन, जानिए क्या कहा

194 0

दिल्ली हाई कोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी में गुटखा, पान मसाला, तंबाकू और इस तरह के अन्य उत्पादों के बनाने, स्टोरेज और बिक्री पर रोक लगाने वाली खाद्य सुरक्षा आयुक्त की अधिसूचना को रद्द कर दिया है। साल 2015 से 2021 के बीच ये अधिसूचनाएं जारी की गई थीं। कोर्ट के इस फैसले के बाद दिल्ली में तंबाकू से संबंधित उत्पादों को बनाने और बेचने पर लगा प्रतिबंध हट जाएगा।

वहीं, कोर्ट ने तंबाकू उत्पादों के इस्तेमाल करने पर निंदा भी की। कोर्ट ने कहा कि वह तंबाकू के उपयोग से होने वाले हानिकारक प्रभावों और विभिन्न बीमारियों के प्रति सचेत है। धूम्रपान रहित और धूम्रपान दोनों सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। कोर्ट ने कहा कि वह तंबाकू के किसी भी रूप के उपयोग की निंदा करता है। लेकिन, कानून का सवाल केवल जन चेतना और भावनाओं के आधार पर तय नहीं किया जा सकता है और कानून की निष्पक्ष व्याख्या के आधार पर निर्णय लिया जाना चाहिए।

जस्टिस गौरांग कंठ ने कहा, “निर्विवाद रूप से, कोर्ट इस बात से सहमत है कि तंबाकू और निकोटीन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। हालांकि, वर्तमान मामले में कानून के कुछ वैधानिक सवाल हैं, जिनका फैसला केवल जनता की चेतना और भावनाओं के आधार पर नहीं किया जा सकता है, बल्कि उचित व्याख्या के आधार पर तय किया जाना है।”

बता दें कि सालों से तंबाकू कारोबार में लगे लोगों ने दिल्ली सरकार की अधिसूचनाओं के खिलाफ हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिस पर सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। याचिकाकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के खाद्य सुरक्षा आयुक्त द्वारा जारी विभिन्न अधिसूचनाओं को चुनौती दी थी, जिसमें गुटखा, पान मसाला, सुगंधित तंबाकू के निर्माण, भंडारण, वितरण या बिक्री को राष्ट्रीय राजधानी में प्रतिबंधित किया गया था।

तंबाकू को भोजन नहीं माना जा सकता

कोर्ट ने कहा कि तंबाकू को फूड सेफ्टी एंड सिक्योरिटी एक्ट के तहत ‘भोजन’ नहीं माना जा सकता है। एफएसएसए और सीओटीपीए अधिनियम दोनों अलग क्षेत्रों के लिए हैं। एफएसएसए फूड इंडस्ट्री पर लागू होता है जबकि सीओटीपीए तंबाकू इंडस्ट्री के लिए, ऐसे में सीओटीपीए के प्रावधानों को एफएसएसए निरस्त नहीं कर सकता है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

दिल्ली के सीमापुरी में मिला संदिग्ध बैग, विस्‍फोटक होने का शक के बाद बुलाई गई NSG की टीम

Posted by - February 17, 2022 0
दिल्ली (Delhi) के सीमापुरी इलाके में एक संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया है. विस्फोटक होने के शक के…

कम नहीं हो रही स्पाइसजेट की मुश्किलें, अब एमडी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

Posted by - July 12, 2022 0
एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह के खिलाफ गुरुग्राम के एक थाने में FIR दर्ज हुई…

अयोध्या के पुजारी बोले – सत्ता से मुक्त होने वाली है बीजेपी इसलिए गई है वाराणसी, वीडियो वायरल

Posted by - December 15, 2021 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने के लिए अपने दो दिवसीय यात्रा पर वाराणसी पहुंचे थें। इसके…

जलवायु परिवर्तन से बीमार दुनिया की पहली मरीज आई सामने, जानिए किस देश की है महिला और क्या हुआ है उसे

Posted by - November 9, 2021 0
कनाडा की एक महिला के बारे में दावा किया जा रहा है कि वह जलवायु परिवर्तन से पीड़ित दुनिया की…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *