रुद्रप्रयाग में अमित शाह ने पूछा, कैसी सरकार चाहिए, विकास या भ्रष्टाचार वाली?

432 0

बीजेपी के दिग्गज नेता इन दिनों आगामी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में जुटे हुए हैं। इन्हीं स्टार प्रचारकों में शुमार अमित शाह शुक्रवार को उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी के लिए ना सिर्फ वोट की अपील की बल्कि विरोधियों पर जमकर निशाना भी साधा। अमित शाह ने विकास या परिवारवाद के मुद्दे को उठाते हुए जनता से पूछा कि उन्हें क्या चाहिए। बीजेपी जैसी सरकार जो विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है या फिर भ्रष्टाचार वाली कांग्रेस जैसी सरकार जो खुद तो डूब रही है, प्रदेश और देश को भी डुबो देगी। अमित शाह ने कहा कि अगर एक बार फिर उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनी, तो विकास का पहिया और आगे बढ़ेगा और उत्तराखंड का कायाकल्प हो जाएगा।

डबल इंजन की सरकार करेगी विकास

देवभूमि के चुनावी रण में रुद्रप्रयाग सीट पर बिगुल फूंकते हुए आधा दर्जन विधानसभा क्षेत्रों के लोगों और कार्यकर्ताओं के सामने अमित शाह ने हुंकार भरी। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश के विकास को दोगुना गति से आगे बढ़ाएगी।

‘विकास या परिवारवाद’ का मुद्दा उठाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड तय करेगा कि उसे कैसी सरकार चाहिए। डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों का ब्योरा भी रखा और कांग्रेस की पिछली सरकारों को कोसा भी। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने सिर्फ लोगों को धोखा देने का काम किया है।

लोगों को बांटे प्रचार के पर्चे
बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने के लिए शुक्रवार को रुद्रप्रयाग पहुंचे शाह ने पार्टी के ‘डोर टू डोर’ कैंपेन में हिस्सा लेकर लोगों को बीजेपी के प्रचार के परचे भी बांटे। उन्होंने सांकेतिक पदयात्रा करते हुए जनसंपर्क किया।

इसके बाद शाह ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वाली महिलाओं को ‘मातृ शक्ति’ के रूप में सम्मानित किया। इस दौरान शाह ने पूर्व सैनिकों से भी मुलाकात की। कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं से भेंट करते हुए चमोली, पौड़ी और रुद्रप्रयाग जिलों की विधानसभाओं के बीजेपी कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संबोधन भी दिया।

विकास चाहिए या भ्रष्टाचार

अमित शाह ने जनता से सवाल किया है कि उन्हें विकास चाहिए या फिर भ्रष्टाचार ये उन्हें खुद ही तय करना है। शाह ने कहा, आपको तय करना है कि कैसी सरकार चाहिए, विकास की ओर ले जाने वाली या आकंठ भ्र्ष्टाचार, परिवारवाद में डूबी कांग्रेस सरकार?

पांच साल में बीजेपी सरकार ने उत्तराखंड की तस्वीर बदलने का काम किया और मैं आपसे वादा करता हूं कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार अगले 5 साल भी उत्तराखंड को विकास के चरम पर ले जाएगी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

गुरुग्राम में दिनदहाड़े 1 करोड़ रुपये की लूट, 5 हथियारबंद बदमाशों ने आंखों में मिर्च पाउडर डालकर उड़ाए कैश

Posted by - April 18, 2022 0
“हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम में लूट की बड़ी वारदात सामने आई है. 4 से 5 हथियारबंद बदमाशों ने एक कैश…

दिल्ली हाईकोर्ट ने AAP सरकार की ‘मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना’ को किया रद्द

Posted by - May 19, 2022 0
दिल्ली हाई कोर्ट ने अ‍रविंद केजरीवाल सरकार को जोरदार झटका दिया है। कोर्ट ने डीलर संघ की याचिका पर फैसला…

स्‍कूल ड्रेस में पार्क, मॉल, रेस्‍टोरेंट के अंदर एंट्री पर बैन, योगी सरकार का फैसला

Posted by - July 29, 2022 0
स्कूली छात्रों और छात्राओं को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का बड़ा फैसला आया है। अब यूपी में 12वीं…

राजू श्रीवास्तव का आख‍िर क्‍यों किया गया पोस्टमॉर्टम? जाने वजह

Posted by - September 21, 2022 0
जाने माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब नहीं रहे। बुधवार को उन्होंने दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। 41…

Rajasthan Budget 2022: अब राजस्थान में भी मिलेगी मुफ्त बिजली, 1 करोड़ 18 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को सीधा फायदा

Posted by - February 23, 2022 0
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त मंत्री के रूप में राज्य का बजट 2022-23 पेश (Rajasthan Budget 2022-23) किया…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *