भारत-अमरीका के बीच जेट इंजन डील से चीन-पाकिस्तान की नींद उड़ी, रूस भी टेंशन में!

116 0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमरीका यात्रा के दौरान भारत और अमरीका में कई समझौते हुए। दोनों देशों ने एक-दूसरे को विकास का साझेदार बताते हुए फ्यूचर का रोडमैप तय किया। अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय बातचीत और फिर पीएम मोदी के अमरीकी कांग्रेस के संबोधन के दौरान दोनों देशों के मजबूत रिश्ते की तस्वीर भी दिखी। इस यात्रा के दौरान भारत-अमरीका के बीच फाइटर जेट इंजन (GE-414 Engine Deal) बनाने का एक बड़ा डील भी हुआ। इस डील से भारत के पड़ोसी देश चीन-पाकिस्तान की नीदें उड़ गई है। साथ ही रूस भी टेंशन में आ गया है। इस डील की पूरी कहानी क्या है? क्यों इस डील से पड़ोसी देशों की नीदें उड़ गई? रूस इस डील से क्यों टेंशन में है? आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब इस स्पेशल रिपोर्ट में-

सबसे पहले जानिए क्या है भारत-अमरीका फाइटर जेट इंजन डील

पीएम मोदी की अमरीकी यात्रा के दौरान फाइटर जेट बनाने वाली अमरीकी कंपनी जीई एयरोस्पेस (GE Aerospace) और भारतीय कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के बीच एक समझौता हुआ। इस समझौते के अनुसार दोनों कंपनियां मिलकर भारत में फाइटर जेट इंजन बनाएगी। अभी तक भारत क्या पूरे एशिया में फाइटर जेट का इंजन नहीं बनता है। ऐसे में भारत एशिया का पहला देश होगा, जहां फाइटर जेट (GE-414 Engine) का इंजन बनेगा।

डील के अनुसार भारत में अत्याधुनिक एफ 414 इंजन बनाए जाएंगे। इस डील के बारे में अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, हम साथ मिलकर दुनिया के बेहतर भविष्य के लिए रास्ता खोल रहे हैं। जीई एयरोस्पेस और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने भारत में एफ 414 लड़ाकू जेट इंजन के संयुक्त उत्पादन के उद्देश्य से एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर लिए हैं। ये सौदा बहुत ही अहम है।’

अब जानिए भारत में बनाए जाने वाले फाइटर जेट इंजन की खासियत

अमरीकी कंपनी जीई एयरोस्पेस के अनुसार GE-414 इंजन टर्बोफैन इंजन है, जो हल्का होता है। इंजन 22,000 पौंड या 98 केएन के थ्रस्ट क्लास में हैं। इसमें फुल अथॉरिटी डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल (FADEC) जैसी उन्नत तकनीक है, जो इंजन को डिजिटल तरीके से कंट्रोल करता है। इस इंजन ने अब तक 50 लाख से अधिक घंटे की उड़ान भरी है। इसे बनाने वाली कंपनी अब तक 1600 से अधिक इंजन बना चुकी है, जिसका फाइटर जेट्स में इस्तेमाल हो रहा है।

GE-414 इंजन का इस्तेमाल अमरीकी नेवी 30 से भी ज्यादा सालों से कर रही है। इसे कई बार जांचा-परखा जा चुका है। इस इंजन की लाइफ लाइन बढ़ाने के लिए इसमें अव्वल दर्जे का कूलिंग सिस्टम लगाया गया है। इससे इंजन के सुरक्षित होने के साथ-साथ उसकी क्षमता भी बढ़ जाती है। अमरीका के अत्याधुनिक ग्रिपेन ई/एफ फाइटर्स एफ414जी का इस्तेमाल किया जाता है।

अभी दुनिया के मात्र चार देशों में होता है इसका निर्माण

जीई एयररोस्पेस की वेबसाइट के अनुसार अभी दुनिया के मात्र चार देशों में इस इंजन का निर्माण होता है। जिसमें अमरीका, रूस, ब्रिटेन और फ्रांस शामिल हैं। इन चार देशों के बाद भारत वो पांचवां देश होगा जीई 414 इंजन का निर्माण होगा। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार मौजूदा वक्त में आठ देशों के पास एफ 414 इंजन से संचालित विमान या तो इस्तेमाल में हैं या ऑर्डर दिए जा चुके हैं।

भारत के लिए GE-F414 इंजन खास क्यों?

मिली जानकारी के अनुसार भारत GE-F414 इंजन को अपने तेजस एमके2 एयरक्राफ्ट में लगाएगा। इस तकनीक से तेजस और भी एडवांस हो जाएगा। बताया गया कि तेजस में इस इंजन का प्रयोग करने के लिए 2010 में सुझाव दिया गया था। इस समय तेजस में इस इंजन का बेसिक डिजाइन GE-404-IN20 इंजन का इस्तेमाल हो रहा है। जो 50 साल पहले बनाया गया था।

भारत और अमरीका के बीच GE-F414 इंजन तकनीक को लेकर डील पक्की हो जाने के बाद भारत अब उन देशों की सूची में शामिल हो गया, जो खुद फाइटर जेट्स इंजन तैयार करते हैं। अभी अमरीका, रूस, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे कुछ ही देशों ने लड़ाकू विमानों में इस तरह के इंजन के इस्तेमाल में महारत हासिल की है। चीन भी इस मामले में अभी पीछे है।

लड़ाकू विमानों की कमी होगी दूर

इस सौदे से भारत की जेट उत्पादन क्षमता को भी बढ़ावा मिलेगा। रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार भारत को विरोधियों के खिलाफ एक साथ दो मोर्चों पर युद्ध लड़ने के लिए कम से कम 756 लड़ाकू विमानों या 42 स्क्वाड्रन की जरूरत है। लेकिन इस समय, भारतीय वायु सेना (IAF) केवल 560 विमानों का ही संचालन करती है। लगभग 196 लड़ाकू विमानों की कमी है। जब भारत में ही फाइटर प्लेन के इंजन बनने लगेंगे तो इस कमी को तुंरत दूर किया जा सकेगा।

चीन और पाकिस्तान की नीद हराम, रूस भी टेंशन में

इस डील के बाद भारत के दो पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान की नींद उड़ गई है। चीन-पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्ते अक्सर तनातनी रहती है। इन दोनों देशों से पहले भारत ने इस तकनीक को हासिल कर लिया है। ऐसे में चीन-पाकिस्तान दोनों चिंतित है। एशियाई देशों में डिफेंस सेक्टर में भारत की टक्कर चीन से होती है। ऐसे में इस डील से भारत चीन से आगे निकल गया है।

इस सौदे से भारत सैन्य जेट की दुनिया में पूरे एशिया का सबसे ताकतवर देश हो जाएगा। इस सौदे को व्यापक असर चीन से दोनों ही देशों की दुशमनी पर पड़ेगा। भारत का दुश्मन चीन इस तरह के सैन्य जेट के लिए रूस पर निर्भर करता है। ऐसे में इस डील से रूस भी टेंशन में है। भारत लंबे समय से रक्षा उपकरणों के लिए रूस पर निर्भर रहता था। ज्यादातर खरीदारी रूस से होती थी। लेकिन जीई-414 इंजन की डील में अमरीका ने बाजी मार ली है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

मंदिरों में मोबाइल फोन यूज करने पर लगी पाबंदी, जानिए हाईकोर्ट ने क्यों दिया यह आदेश

Posted by - December 3, 2022 0
मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु के मंदिरों में मोबाइल फोन के यूज करने को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने…

कांग्रेस के पूर्व विधायक की गुंडई – होर्डिंग हटाने पर निगम कर्मियों से मारपीट कर मुर्गा बनाया, पुलिस ने किया केस

Posted by - November 27, 2021 0
देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के एक पूर्व विधायक मोहम्मद आसिफ खान ने होर्डिंग हटाने पर दिल्ली नगर…

राज ठाकरे-पवार के बाद शिंदे गुट के विधायक ने भी एकनाथ शिंदे से की अपील- ऋतुजा लटके के खिलाफ न उतारें कैंडिडेट

Posted by - October 17, 2022 0
महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में ऋतुजा लटके के समर्थन में अब शिंदे गुट के…

अखिलेश-जयंत समेत 400 कार्यकर्ताओं के खिलाफ दादरी में FIR दर्ज, आचार संहिता उल्लंघन का मामला

Posted by - February 4, 2022 0
आचार संहिता के उल्लंघन मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और जयंत चौधरी  समेत 400 कार्यकर्ताओं के खिलाफ दादरी में…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *