केजरीवाल का आरोप- बीजेपी ने AAP के 40 विधायक तोड़ने के लिए रखा है 800 करोड़ रुपया

206 0

दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि भाजपा अरविंद केजरीवाल की सरकार को गिराना चाहती है। ऐसे में वो पार्टी के 40 विधायकों को पैसे का लालच देकर उन्हें अपने पाले में करने की कोशिश कर रही है। आप की तरफ से कहा गया भाजपा 800 करोड़ रुपये से हमारे विधायकों को खरीदना चाहती है लेकिन हम अपने विधायकों से संपर्क में हैं, वे कहीं नहीं जा रहे।

केजरीवाल ने किया ट्वीट:

अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, “दिल्ली सरकार गिराने के लिए इन्होंने(BJP ने) 800 करोड़ रखे हैं। प्रति MLA 20 करोड़, 40 MLA तोड़ना चाहते हैं। देश जानना चाहता है कि ये 800 करोड़ किसके हैं, कहां रखे हैं? हमारा कोई MLA नहीं टूट रहा। सरकार स्थिर है। दिल्ली में चल रहे सभी अच्छे काम जारी रहेंगे।”

वहीं आप विधायक दिलीप पांडेय ने कहा कि हमारी एक साथी से बात हुई और उन्होंने बताया कि भाजपा आप के लगभग 40 विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है और हर विधायक को 20 करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं। ऐसे में कुल लगभग 800 करोड़ रुपये भाजपा आप विधायकों को तोड़ने में लगी हुई है। इतना पैसा काला धन ही हो सकता है। सवाल यह है कि आखिर यह आठ सौ करोड़ रुपये किसके हैं?

दिलीप पांडे ने कहा, “दिल्ली और देश की जनता जानना चाहती है कि भाजपा के पास 800 करोड़ का कालाधान कहां से आया? इस कालेधन की सीबीआई और ईडी से जांच होनी चाहिए तभी दूध का दूध और पानी का पानी हो पाएगा।”

बैठक में 62 में से 54 विधायक हुए शामिल:

25 अगस्त, गुरुवार को दिल्ली में केजरीवाल अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई, जिसमें 62 में से 54 विधायकों ने हिस्सा लिया। बता दें कि आप के सात विधायक दिल्ली से बाहर रहने के चलते केजरीवाल की इस बैठक में शामिल नहीं हो सके। इसके अलावा एक विधायक सत्येंद्र जैन जोकि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में, वो भी इसमें शामिल नहीं हुए।

वहीं CM अरविंद केजरीवाल द्वारा बुलाई गई AAP विधायकों की बैठक पर AAP विधायक व नेता आतिशी मार्लेना ने कहा कि BJP बीते कई दिनों से दिल्ली सरकार को गिराने की कोशिशों में लगी हुई है। इसके पहले भी उसने केजरीवाल सरकार को गिराने की कोशिश की। आतिशी ने कहा कि कई विधायकों ने जानकारी दी है कि भाजपा ने उन्हें 20-20 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है।

सौरभ भारद्वाज क्या बोले:

पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा ने आप के 12 विधायकों से पाला बदलने के लिए संपर्क किया था। उन्होंने कहा है कि फिलहाल वे आप के साथ हैं।

भाजपा का पलटवार:

दिल्ली भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट में कई सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा, “देश जानना चाहता है मनीष सिसोदिया ने केजरीवाल को कितना कमीशन दिया? केजरीवाल शराब माफिया को बचाने के लिए क्यों बेचैन हैं? क्यों केजरीवाल को इतने झूठ बोलने पड़ रहे हैं? मनीष सिसोदिया की चोरी से ध्यान क्यों भटकाना चाहते हैं केजरीवाल?

वहीं एक टीवी चैनल से बात करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा, “मनीष सिसोदिया शराब नीति घोटाले में चोरी करते पकड़े गये हैं। बस यही मुद्दा है। इससे ध्यान भटकाने के लिए आम आदमी पार्टी कुछ भी तमाशा कर रही है।” मिश्रा ने कहा कि भाजपा पर आप के आरोप फर्जी है, वो सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया पर लगे आरोपों पर बात नहीं कर रही है।

आप पर हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, “हमें ‘AAP’ तोड़ने की ज़रुरत नहीं है, उनके कुकर्म ही उन्हें तोड़ देंगे।” उन्होंने कहा कि देश देख रहा है कि सरकार ने 2014 से कैसे काम किया है। लोगों को बिजली, पानी दी है। आप केंद्र सरकार के कार्यों को अपना बताने में लगे हुए हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

हड़ताल, बंद, दंगा और विरोध प्रदर्शन के दौरान संपत्ति नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से होगी, योगी सरकार में पास हुआ विधेयक

Posted by - September 23, 2022 0
यूपी विधानसभा ने उत्तर प्रदेश रिकवरी ऑफ डैमेज टू पब्लिक एंड प्राइवेट प्रॉपर्टी एक्ट 2020 में संशोधन करते हुए गुरुवार…

लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट में घायल हुए लोगों से CM चन्नी ने की मुलाकात, हादसे में एक की मौत, जांच के लिए पहुंच रही NIA-NSG

Posted by - December 23, 2021 0
पंजाब के लुधियाना के जिला कोर्ट (Ludhiana Court) परिसर में गुरुवार दोपहर जोरदार धमाका हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *