सपा से जुड़े BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी

247 0

आजमगढ़ : उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आखिरी चरण के मतदान से ठीक पहले बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को आजमगढ़ में एक चुनावी सभा के दौरान इसका ऐलान किया। यह सियासी घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है, जब यूपी में सातवें व अंतिम चरण का मतदान दो दिन बाद ही 7 मार्च को होना है, जिसके बाद 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी।

रीता बहुगुणा जोशी के बेटे के सपा से जुड़ने की अटकलें बीते काफी समय से लगाई जा रही थीं। बताया जाता है कि बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने पार्टी से अपने बेटे के लिए मौजूदा विधानसभा चुनाव में टिकट मांगा था। उन्‍होंने यह भी कहा था कि अगर पार्टी ने हर परिवार से केवल एक ही व्‍यक्ति को टिकट देने का फैसला किया है तो वह वर्तमान में अपनी लोकसभा सीट से इस्‍तीफा देने के लिए तैयार हैं। अपने बेटे को लेकर बीजेपी सांसद ने कहा था कि उन्‍होंने वह 2009 से काम कर रहे हैं और उन्होंने लखनऊ कैंट से टिकट के लिए आवेदन किया।

रीता बहुगुणा जोशी यूपी के पूर्व सीएम हेमवती नंदन बहुगुणा की बेटी हैं। लंबे समय तक वह कांग्रेस से जुड़ी रहीं और फिर 2016 में बीजेपी में शामिल हो गईं। उन्‍होंने 2017 का विधानसभा चुनाव लखनऊ कैंट से लड़ा था और मुलायम सिंह की बहू अपर्णा को हराया था। अपर्णा यादव अब खुद बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं।

रीता बहुगुणा जोशी ने 2019 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था और इसमें जीत हासिल की थी। इससे पहले 2017 से 2019 तक वह यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ की कैबिनेट में मंत्री भी रहीं। वह लगभग 24 साल तक कांग्रेस से जुड़ी रही थीं और फिर 20 अक्टूबर, 2016 को बीजेपी में शामिल हो गईं। इससे पहले 2014 का चुनाव वह हार गई थीं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

एमसीडी टिकट बिक्री मामले में आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी ACB आफिस पहुंचे, पूछताछ शुरू

Posted by - November 17, 2022 0
एमसीडी टिकट बिक्री मामले में आम आदमी पार्टी विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पूछताछ के लिए दिल्ली सरकार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो…

जहांगीरपुरी में बुलडोजर का विरोध: बोले शाही इमाम- चोट लगती है तो परिंदे भी चोंच मारते हैं, यहां तो बसे बसाए घर उजाड़ दिए

Posted by - April 29, 2022 0
जामा मस्जिद के शाही इमाम ने जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाए जाने का विरोध किया है। जहांगीरपुरी में बुलडोजर एक्शन पर…

Coal Scam- कोल इंडिया की खदानों से भेजा गया 60 लाख टन कोयला रास्ते में ही गायब-अफसर बोले नो कमेंट

Posted by - February 23, 2022 0
गुजरात में 6 हजार करोड़ रुपये का घोटाले की खबर सामने आई है। बता दें कि कई एजेंसियों ने राज्य…

डेल्टा से भी ज्यादा खतरनाक है कोरोना का यह नया वैरिएंट, कई देशों में बढ़े मामले, भारत भी अलर्ट

Posted by - November 26, 2021 0
जहां देश में कोरोना का खतरा कम होता दिखाई दे रहा है तो वहीं अब अफ्रीकी देशों में मिले कोरोना…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *