नेहरू संग्रहालय का भी बदला नाम, जानिए अब किस नाम से होगी पहचान, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

603 0

केंद्र की मोदी सरकार अपने कार्यकाल में कई बड़े फैसले ले रही है। इन्हीं फैसलों के तहत ऐतिहासिक इमारतों से लेकर स्टेशन और शहरों के नामों में बदलाव भी शामिल है। इसी कड़ी में अब मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, इस फैसले के तहत अब नेहरू संग्रहालय का नाम भी बदला जाएगा। मोदी सरकार के फैसले के मुताबिक अब नेहरू संग्रहालय को पीएम म्यूजियम के नाम से जाना जाएगा। खास बात यह है कि इस संग्रहालय में देश के सभी 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों की यादों को सहेजा जाएगा।

पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

मोदी सरकार की ओर से नेहरु म्यूजिम का नाम बदल का पीएम म्यूजियम किया जा रहा है। इस नए नाम और पहचान के साथ इस म्यूजियम का उद्घाटन 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के मौके पर किय जाएगा। इस म्यूजियम का उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

सभी प्रधानमंत्रियों के काम को मिले मान्यता

पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के सांसदों से कहा कि एनडीए सरकार ने 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान को स्वीकार करने के लिए यह कदम उठाए हैं।

प्रधानमंत्री संग्रहालय में सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के कार्यों को दिखाया गया है। बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने सुनिश्चित किया है कि सभी प्रधानमंत्रियों के योगदान को मान्यता मिले।

बीआर अंबेडकर संग्रहालय का भी होगा उद्घाटन

पीएम मोदी ने बीजेपी से बीआर अंबेडकर म्यूजियम जाने को भी कहा। बीआर अंबेडकर की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी में 14 अप्रैल को बीआर अंबेडकर संग्रहालय का भी उद्घाटन किया जाना है।

पीएम मोदी, राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह पार्टी के शीर्ष नेताओं में शामिल थे, जिन्होंने नई दिल्ली में अंबेडकर केंद्र में संसदीय दल की बैठक में भाग लिया।

बता दें कि बीजेपी की ओर से 6 अप्रैल से कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित की जा रही है। पार्टी के स्थापना दिवस से 14 अप्रैल तक एक हफ्ते से भी ज्यादा दिन तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

अब पंजाब में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक, 20 मिनट तक भटकता रहा काफिला

Posted by - June 7, 2022 0
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिलने मंगलवार को राहुल गांधी मूसा पहुंचे। इस दौरे के दौरान राहुल गांधी…

7th Pay Commission: जुलाई से सरकारी कर्मचारियों को मिल सकते हैं 2 बड़े तोहफे, बढ़ जाएगी इतनी सैलरी

Posted by - June 10, 2023 0
जुलाई में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फायदा केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलने की उम्मीद है। महंगाई भत्ता (Dearness…

बदहाल श्रीलंका को मिला नया PM, रानिल विक्रमसिंघे ने ली प्रधानमंत्री

Posted by - May 12, 2022 0
श्रीलंका में विपक्ष के नेता और यूनाइटेड नेशनल पार्टी  के नेता रानिल विक्रमसिंघे ने गुरुवार को श्रीलंका (Sri Lanka) के…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *