शिवसेना सांसद से मिलने खुद गए नरेंद्र मोदी, पूछा उद्धव ठाकरे का हाल, सीएम योगी ने अखिलेश यादव को किया फोन

476 0

भारतीय राजनीति में विभिन्न दलों में मतभेदों के चलते जुबानी जंग खूब देखने को मिलती है। लेकिन आम मौकों पर राजनेता शिष्टाचार की औपचारिकता भी पूरी करते नजर आते हैं। ताजा मामला पीएम मोदी द्वारा उद्धव ठाकरे का हालचाल लेने के दौरान सामने आया है। वहीं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के कोरोना संक्रमित होने पर फोनकर उनका हाल जाना।

कभी गठबंधन(NDA) का हिस्सा रही शिवसेना अब भाजपा से अलग है। बीते कुछ महीनों में दोनों दलों के बीच जुबानी जंग भी तेज होती दिखी है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिवसेना के नेताओं के साथ अपने निजी संबंध को तोड़ने के मूड में नहीं दिख रहे हैं। बता दें कि 22 दिसंबर बुधवार को अनिश्चित काल के लिए लोकसभा स्थगित होने के बाद उन्होंने शिवसेना नेता विनायक राउत से मुलाकात की और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का हाल जाना।

उद्धव ठाकरे का हाल जाना: बता दें कि लोकसभा स्थगित होने के बाद अध्यक्ष कक्ष में सदन के नेताओं की बैठक हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी शिवसेना नेता विनायक राउत के पास गये और 61 वर्षीय उद्धव ठाकरे का हाल जाना। उन्होंने पूछा कि क्या हाल ही में हुई सर्वाइकल स्पाइन सर्जरी के बाद ठाकरे की हालत में सुधार हो रहा है? इस बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा वरिष्ठ मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह भी मौजूद थे। गौरतलब है कि सर्वाइकल स्पाइन सर्जरी के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

सीएम योगी ने किया अखिलेश को फोन: बुधवार को ही यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और डिंपल यादव और उनकी बेटी के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई। जिसपर बुधवार शाम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोनकर उनका हालचाल जाना। उन्होंने दोनों के स्वास्थ लाभ की कामना की। मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव से भी उनकी सेहत की जानकारी ली।

बता दें कि यूपी में कुछ ही महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी और भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेजी से चल रहा है। हालांकि इन सबके बीच राजनीतिक मतभेदों को दरकिनार कर सीएम योगी ने अखिलेश यादव को फोन किया और पत्नी और बेटी के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

केजरीवाल का आरोप- बीजेपी ने AAP के 40 विधायक तोड़ने के लिए रखा है 800 करोड़ रुपया

Posted by - August 25, 2022 0
दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि भाजपा अरविंद केजरीवाल की सरकार को गिराना चाहती है। ऐसे…

साबरमती जेल ले जाया जाएगा अतीक अहमद, थोड़ी देर में होगी रवानगी, कोर्ट का आदेश

Posted by - March 28, 2023 0
उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को दोषी करार दिया गया है। एमपी-एमएलए कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है।…

तीनों कृषि कानूनों की वापसी पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लगाई अंतिम मुहर

Posted by - December 1, 2021 0
तीनों कृषि कानूनों की वापसी पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अंतिम मुहर लगा दी है। इसके साथ ही तीनों कृषि…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *