पंजाब में 15 जनवरी तक लगा नाइट कर्फ्यू, जिम, स्कूल-कॉलेज भी किए बंद

510 0

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन वैरिएंट अपने पैर पसार रहा है। यही वजह है कि राज्य सरकारें इससे निपटने के लिए कड़े कदम उठा रही हैं। इस बीच पंजाब से भी बड़ी खबर सामने आई है। यहां कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच चन्नी सरकार ने प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिए हैं।

पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नाइट कर्फ्यू ( Punjab Night Cufew ) से लेकर और कई पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। मंगलवार को पंजाब सरकार ने 15 जनवरी तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू चस्पा कर दिया है।
पंजाब में कोरोना केस में तेजी से इजाफा हो रहा है। यही वजह है कि सरकार कड़े प्रतिबंधों की ओर आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में 15 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। इसके तहत कुछ परिस्थितियों को छोड़कर आवाजाही पर पाबंदी रहेगी।

ये प्रतिबंध भी किए गए लागू

– इसके अलावा शहरों और कस्बों में बार, सिनेमा हॉल, मॉल, रेस्तरां और स्पा 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किए जाएंगे।
– इसमें कर्मचारियों का पूर्ण टीकाकरण आवश्यक होगा।
– जिम और स्विमिंग पूल पूरी तरह बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है
– वहीं सरकारी, प्राइवेट कार्यालयों में जाने की अनुमति टीके की दोनों डोज ले चुके कर्मचारियों को ही होगी। इसके अलावा स्कूल-कॉलेज, यूनिवर्सिटी और कोचिंग सेंटर भी बंद कर दिए गए हैं।
– स्पोर्ट्स कांप्लेक्स और स्टेडियम भी बंद कर दिए गए हैं।
– एसी बसों में आधी ही सवारियां बैठाने के आदेश दिए गए हैं।
दररअल पंजाब में लगातार कोविड 19 का खतरा बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में लगातार दूसरे दिन भी कोविड का आंकड़ा 400 के पार रहा है। जबकि पिछले 24 घंटों में एक बार सूबे में कोरोना के 419 केस सामने आए हैं। पठानकोट और पटियाला में सर्वाधिक पॉजिटिविटी दर में बढ़ोतरी देखने को मिली है। इससे दोनों जिलों को प्रतिबंध लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
पंजाब में 10 दिन में सक्रिय मामलों की संख्या में 1394 की तेजी देखने को मिली है। 25 दिसंबर को इन केसों की संख्या 347 थी, जो सोमवार को बढ़कर 1741 पर पहुंच गई है। सिर्फ 10 दिन में एक से बढ़कर 4.47 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक 16866118 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं, जिनमें अब तक 605922 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

हिमाचल में पीएम मोदी की पहली चुनावी सभा, देश के पहले मतदाता को दी श्रद्धांजलि

Posted by - November 5, 2022 0
12 नवंबर 2022 को होने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी राज्य में अपनी पहली चुनावी…

ओल्ड सीमापुरी में मिले बैग से बरामद हुआ IED, जिस मकान से मिला उसके किराएदार फरार

Posted by - February 17, 2022 0
दिल्ली (Delhi) के ओल्ड सीमापुरी इलाके में संदिग्ध बैग में आईईडी (IED) पाया गया है. सूत्रों के मुताबिक, 29 जनवरी…

गुस्साए वकीलों ने कन्हैया के हत्यारों के जड़े थप्पड़, मशक्क्त से पुलिस ने कोर्ट से निकाला

Posted by - July 2, 2022 0
उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के चारों आरोपियों को शनिवार को एनआईए मामलों से जुड़ी सीबीआई कोर्ट क्रम एक में पेश…

राबड़ी देवी के आवास पर CBI की छापेमारी, जमीन के बदले नौकरी मामले में बड़ा एक्शन

Posted by - March 6, 2023 0
जमीन के बदले नौकरी मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।…

Manipur में उग्र हुई महिलाओं की रैली, केंद्रीय मंत्री के घर पर कर दी पत्थरबाजी, दो महीने में दूसरी घटना

Posted by - July 24, 2023 0
मणिपुर में जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को एक बार फिर केंद्रीय मंत्री आरके रंजन…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *