हिमाचल में पीएम मोदी की पहली चुनावी सभा, देश के पहले मतदाता को दी श्रद्धांजलि

208 0

12 नवंबर 2022 को होने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी राज्य में अपनी पहली चुनावी सभा करने पहुंचे। शनिवार को प्रधानमंत्री ने सुंदर नगर में ‘विजय संकल्प रैली’ को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देश के पहले मतदाता श्याम शरण नेगी को श्रद्धांजलि दी।

पीएम मोदी ने सुंदरनगर में कहा, “आज श्याम सरन नेगी जी का दुखद निधन हो गया। 106 वर्षीय नेगी जी ने 30 से ज्यादा बार मतदान किया था। अभी 2 नवंबर को विधानसभा चुनावों के लिए उन्होंने पोस्टल बैलेट से वोट दिया था। यह बात हर देशवासी को प्रेरित करेगी। मैं बहुत ही भावुक मन से श्याम शरण नेगी जी को श्रद्धांजलि देता हूं।”

लटकाओ-भटकाओ की नीति पर चली कांग्रेस: प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस के लिए सरकार में आना, सरकार में रहना, राज-पाट चलाने जैसा ही रहा है। हिमाचल में, पहाड़ी राज्यों में तो कांग्रेस दशकों तक तरसाओ, लटकाओ-भटकाओ की नीति पर चली है। हिमाचल के लोग भाजपा सरकार की जोरदार वापसी की ठान चुके हैं। फौजियों की ये धरती, वीर माताओं की ये धरती, जब संकल्प ले लेती है तो उसे सिद्ध करके ही दिखाती है।”

हिमाचल के विकास को नहीं दी प्राथमिकता: प्रधानमंत्री मोदी ने रैली के दौरान कहा, “कांग्रेस ने हमेशा यहीं सोचा कि यह छोटा राज्य है जहां से 3-4 सांसद आते हैं इनकी देश की राजनीति में हैसियत ही क्या है। इसी वजह से कांग्रेस ने हिमाचल के विकास को कभी भी प्राथमिकता नहीं दी और हिमाचल लगातार पीछे होता चला गया। बीच-बीच में यहां BJP की सरकार बनी तो कुछ काम आगे बढ़ा।”

मंडी न आने पर मांगी माफी: पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “मुझे कुछ दिन पहले ही मंडी आना था लेकिन मौसम अचानक खराब हो गया था तब मैंने आपको वर्चुअली संबोधित किया था। उसी समय मैंने ठान लिया था कि जब भी हिमाचल में चुनावी रैलियां शुरू होंगी सबसे पहले मैं मंडी जाऊंगा और आपसे क्षमा मांगूंगा।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “सुंदर नगर में मेरा पहले भी बहुत बार आना हुआ है। मैंने निहरी की चढ़ाई भी चढ़ी है और सराज, कुल्लू, किन्नौर, चंबा और कांगड़ा के दुर्गम क्षेत्र पैदल नापे हैं। यहां के रास्ते, सुंदर नगर की इतनी सुंदर झील कोई कैसे भूल सकता है।”

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने दूसरी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के अलावा और कौन-कौन हैं लिस्‍ट में शामिल, जानें

Posted by - March 25, 2022 0
योगी आदित्यनाथ दूसरी बार उत्तर प्रदेश के सीएम बन गए हैं। शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित भव्य समारोह के दौरान…

25 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, इस बार श्रद्धालुओं के लिए होगी यह खास सुविधा

Posted by - April 5, 2023 0
केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट 25 अप्रैल को सभी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। यात्रा 25 अप्रैल को…

पुरुषों के लिए नहीं बनाया जाएगा राष्ट्रीय आयोग, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

Posted by - July 3, 2023 0
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उस याचिका खारिज कर दिया, जिसमें पुरुषों के लिए राष्ट्रीय आयोग की मांग की गई…

मोहम्‍मद जुबैर को सुप्रीम कोर्ट ने दी पांच दिन की अंतरिम जमानत, कहा- याचिकाकर्ता न करे इलेक्‍ट्रॉनिक सबूतों से छेड़छाड़

Posted by - July 8, 2022 0
सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस द्वारा दर्ज किए गए एफआईआर के सिलसिले में फैक्ट चेकिंग वेबसाइट ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *