अब गवर्नर की जगह सीएम ममता बनर्जी होंगी सभी सरकारी विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति, कैबिनेट ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

280 0

पश्चिम बंगाल कैबिनेट ने सोमवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ की जगह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन और अल्पसंख्यक मामलों के विभाग जैसे विभिन्न विभागों के तहत सभी सरकारी विश्वविद्यालयों का कुलाधिपति नियुक्त करने को अपनी मंजूरी दे दी। कैबिनेट ने राज्यपाल को निजी विश्वविद्यालयों में विजिटर के पद से हटाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। इससे राज्यपाल जगदीप धनखड़ और सीएम ममता बनर्जी के बीच तकरार और तेज हो गई है।

अब सीएम ममता बनर्जी राज्य की सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विश्वविद्यालयों की चांसलर होगी और शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु निजी विश्वविद्यालयों के विजिटर होंगे। बता दें फिलहास राज्यपाल सरकारी विश्विद्यालयों के चांसलर होते हैं और निजी विश्वविद्यालयों में विजिटर होते हैं। लेकिन विधानसबा में बिल पेश कर ममता बनर्जी सरकार राज्यपाल के अधिकारों में कटौती की कवायद कर रही हैं।
ये निर्णय राज्य विधानसभा में अनुमोदन के लिए लिया जाएगा जहां सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस बहुमत में है। सोमवार को सीएम ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य सचिवालय नबान्न में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई। बैठक में शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। हालांकि, अभी इस निर्णय को विधानसभा में पारित करवाना बाकी है। 10 जून को विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। इस सत्र में यह विधेयक के रूप में पेश किया जाएगा।

गौरतलब है कि 15 जनवरी को ट्वीट कर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे। धनखड़ ने ट्वीट कर कहा था कि 25 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को बिना चांसलर की मंजूरी लिए अवैध रूप से नियुक्त कर दिया गया। कोलकाता विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर सोनाली चक्रवर्ती को बिना किसी चयन के पूरे 4 वर्ष का दूसरा कार्यकाल दे दिया गया है।
बता दें, बंगाल में सीएम ममता और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच विवाद नया नहीं है। कई मुद्दों पर दोनों के बीच तनातनी की स्थिति बनी हुई है। ममता राज्यपाल पर सीधे केंद्र के आदेश थोपने का आरोप लगाती हैं। वहीं, राज्यपाल कहते हैं कि वह जो भी कार्य करते हैं वह संविधान के मुताबिक होता है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

लोक जनशक्ति पार्टी का चुनाव चिह्न फ्रीज, चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस को इलेक्शन कमीशन से झटका

Posted by - October 2, 2021 0
चुनाव आयोग ने लोक जनशक्ति पार्टी के चुनाव चिन्ह को फ्रीज कर दिया है। आयोग के फैसले के मुताबिक अब…

भगोड़े विजय माल्या को सुप्रीम कोर्ट की सजा: 4 महीने जेल, दो हजार रुपये जुर्माना और चार महीने में लौटाने होंगे 40 मिलियन डॉलर

Posted by - July 11, 2022 0
भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को सुप्रीम कोर्ट ने अदालत की अवमानना के मामले में दोषी ठहराते हुए चार महीने के…

16 भारतीयों को गिनी में बनाया बंधक, वीडियो बना लगाई मदद की गुहार, परिवार का बुरा हाल

Posted by - November 7, 2022 0
मध्य अफ्रीका के पश्चिमी तट पर स्थित एक्वाटोरियल गिनी देश में भारतीय शिप के 26 मेंबर के क्रू में से…

पंजाब: भगवंत मान ने विधानसभा में पेश किया विश्वास प्रस्ताव, विपक्ष का हंगामा

Posted by - September 27, 2022 0
पंजाब की विधानसभा का विशेष सत्र मंगलवार को हंगामेदार रहा। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *