पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का कांग्रेस से इस्तीफा, बोले- सिर्फ विरोध की राजनीति तक सीमित रह गया है दल

198 0

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को जोरदार झटका लगा है। पार्टी के युवा नेता और कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने बुधवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। वे पिछले कुछ समय से नाराज चल रहे थे। उनका आरोप है कि पार्टी में उनके लिए अब कोई काम नहीं रह गया है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि “कांग्रेस में मेरा हाल जैसे नए दूल्हे की नसबंदी करा दी गई हो।” इस घटनाक्रम से पार्टी के अंदर मतभेद और गहरा गया है।

बुधवार को उन्होंने ट्वीटर पर अपने इस्तीफे काे सार्वजनिक करते हुए लिखा, “आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी। मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊँगा।”

हार्दिक पटेल ने इस्तीफा देने के थोड़ी देर बाद टि्वटर पर प्रोफाइल फोटो भी बदल लिया। पहले उन्होंने वह फोटो लगा रखा था, जिसमें कांग्रेस चुनाव चिह्न पंजा भी साथ नजर आ रहा था पर मौजूदा फोटो में वह हाथ बांधे नजर आ रहे हैं।

इससे पहले उन्होंने कहा था कि उन्हें राहुल गांधी ने खुद कांग्रेस पार्टी में शामिल किया था और 2020 में कार्यकारी अध्यक्ष बनाया था। युवा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा था, “मुझे पीसीसी की किसी भी बैठक में आमंत्रित नहीं किया जाता है, कोई भी निर्णय लेने से पहले वे मुझसे सलाह नहीं लेते हैं, तो इस पद का क्या मतलब है?”

हार्दिक के कांग्रेस छोड़ने की क्या है वजहें?:

कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण में डाली बाधी
पार्टी ने 370, सीएए का विरोध किया
शीर्ष नेतृत्व में किसी मुद्दे के प्रति गंभीरता नहीं
देश लंबे समय से इन मुद्दों का हल चाहता था
गुजरात कांग्रेस के बड़े नेता बिक गए हैं- आरोप

कांग्रेस से अलग होने के बाद अब उनके बीजेपी या फिर आप में जाने की अटकल हैं। साथ ही यह भी सवाल उठ गया है कि विधानसभा चुनाव के पहले पार्टी छोड़ने से पहले क्या कांग्रेस को नुकसान होगा?

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

सहारनपुर के डीएम ने देवबंद को भेजा नोटिस, फतवे जारी करने वाली वेबसाइट बंद करने का आदेश

Posted by - February 7, 2022 0
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले फतवे जारी करने वाली दारुल उलूम देवबंद की वेबसाइट को बंद करने का आदेश…

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मुठभेड़, जेसीओ सहित 5 जवान शहीद

Posted by - October 11, 2021 0
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में…

Shahabad Murder case : साहिल की पुलिस हिरासत 3 दिन और बढ़ी, अभी तक बरामद नहीं हुआ चाकू

Posted by - June 1, 2023 0
दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या करने के आरोपी साहिल को गुरुवार को दिल्ली…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *