बीजेपी कार्यकर्ताओं से बोले पीएम मोदी, ऑर्गेनिक खेती से विश्व बाजार में बढ़ेगी पहुंच, ड्रोन किसानों के नया साथी बनेगा

371 0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने बजट और आत्मनिर्भर भारत विषय पर बीजेपी वर्कर्स से चर्चा की। उन्होंने कहा कि देश महामारी से जूझ रहा है और कोरोना काल के बाद देश में बड़े बदलाव की संभावना है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रति विश्व का नजरिया बदला है। इस समय 100 साल में आई सबसे बड़ी वैश्विक महामारी से देश लड़ रहा है। कोरोना का ये कालखंड दुनिया के लिए अनेक चुनौतियां लेकर आया है।

दुनिया उस चौराहे पर आकर खड़ी हो गई है, जहां टर्निंग प्वाइंट निश्चित है। आगे जो दुनिया जो हम देखने वाले हैं, वो वैसी नहीं होगी, जैसी कोरोना से पहले थी। पीएम मोदी ने कहा कि, कल निर्मला सीतारमण ने बहुत ही खूबसूरती से, बहुत ही अच्छे ढंग से बजट के कुछ पहलुओं को हमारे सामने रखा है। बजट स्पीच में पूरा बजट संभव नहीं होता है क्योंकि बजट में बहुत बड़ा दस्तावेज होता है। बारीकियां होती हैं और सदन में ये सब बोलना संभव भी नहीं होता है।

विश्व स्तर पर लोग एक सशक्त और मजबूत भारत देखना चाहते हैं। हमारे लिए यह जरूरी है कि हम अपने देश को तीव्र गति से आगे ले जाएं और इसे कई क्षेत्रों में मजबूत करें। विश्व स्तर पर लोग एक सशक्त और मजबूत भारत देखना चाहते हैं। हमारे लिए यह जरूरी है कि हम अपने देश को तीव्र गति से आगे ले जाएं और इसे कई क्षेत्रों में मजबूत करें।

पीएम मोदी के भाषण की अहम बातें

– यह समय नई आकांक्षाओं को पूरा करने का है। जरूरी है कि भारत आत्मनिर्भर बने और उस स्तम्भ पर आधुनिक भारत का निर्माण हो
– देश की अर्थव्यवस्था 2.30 लाख करोड़ के आस-पास
– आत्मनिर्भर की नींव पर आधुनिक भारत बनाएंगे
– 9 करोड़ ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंच रहा है
– यह बजट गरीबों, मध्यम वर्ग और युवाओं पर केंद्रित है और इसका उद्देश्य उन्हें बुनियादी जरूरतें मुहैया कराना है।
– हमारी सरकार मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति पर काम कर रही है।
– वर्ष 2013-14 में भारत का एक्सपोर्ट 2 लाख 85 हजार करोड़ रुपये होता था।
– आज भारत का एक्सपोर्ट 4 लाख 70 हजार करोड़ रुपये का आसपास पहुंचा है।
– भारत जैसे देश में कोई क्षेत्र पिछड़ा रहे, ये ठीक नहीं।
– इसलिए हमने आकांक्षी जिला- Aspirational Districts अभियान शुरू किया था।
– इन जिलों में गरीब की शिक्षा के लिए, स्वास्थ्य के लिए, सड़कों के लिए, बिजली-पानी के लिए जो काम हुए, उसकी प्रशंसा संयुक्त राष्ट्र ने भी की है।

ऑर्गेनिक खेती से विश्व बाजार में बढ़ेगी पहुंच

समय की मांग है कि भारत की कृषि भी आधुनिक बने, नए तौर-तरीके अपनाएं। किसानों पर बोझ कम हो। देश की कृषि को टेक्नॉलॉजी आधारित और कैमिकल फ्री बनाने के लिए बड़े कदम इस बजट में उठाए गए हैं। ऑर्गेनिक खेती के जरिए हम विश्व बाजार में अपनी पहुंच बढ़ा सकते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि, बीते बजट में हमने किसान रेल और किसान उड़ान की सुविधा सुनिश्चित की, अब किसान ड्रोन किसान का नया साथी बनने वाला है। ड्रोन तकनीक से किसान को तो मदद मिलेगी ही, उत्पादन का रियल टाइम डेटा भी उपल्बध होगा। इससे जुड़े स्टार्ट-अप्स को फंड करने के लिए नाबार्ड के माध्यम से मदद भी दी जाएगी।

भारत की सीमा पर गांवों का करेंगे विकास

पीएम मोदी ने कहा, हमने तय किया है कि हम भारत की सीमा पर गांवों का विकास करेंगे। इसके लिए हम समग्र दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ रहे हैं। ऐसे गांवों में बिजली, पानी और अन्य सभी सुविधाएं होंगी और बजट में एक विशेष प्रावधान किया गया है।

राष्ट्र रक्षा से जुड़े एक और बड़े अभियान की बजट में घोषणा की गई है। ये है – पर्वतमाला परियोजना। ये हिमालय के क्षेत्रों में आधुनिक कनेक्टिविटी और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर को विस्तार देने वाली है।

महिलाओं को घर की मालकिन बनाया

– पीएम मोदी ने कहा, इस साल के बजट में गरीबों के लिए 80 लाख पक्के मकानों का प्रावधान है। इसके लिए 48 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। इससे उन्हें गरीबी दूर करने और उन्हें आगे ले जाने में मदद मिलेगी।
– जो गरीब थे झोपडपट्टी में रहते थे, अब उनके पास अपना घर है। पहले के मुकाबले इन घरों के लिए राशि भी बढ़ाई और घरों का साइज भी बढ़ाया है ताकि बच्चों को पढ़ाई के लिए जगह मिल जाए।
– बड़ी बात ये भी है कि इसमें से ज्यादातर घर महिलाओं के नाम पर हैं यानि हमने महिलाओं को घर की मालकिन भी बनाया।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

तूफान में जान बचाकर भागे ऑस्ट्रेलियाई, छोड़ गए कश्ती, 54 दिनों से थी लापता

Posted by - August 18, 2022 0
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित हरिहरेश्वर समुद्र तट पर आज एक सिदिग्ध नाव मिली. नाव की जांच करने पर…

सिंगापुर में लालू यादव की सर्जरी, किडनी ट्रांसप्लांट से पहले रोहिणी आचार्य ने किया खास ट्वीट

Posted by - December 5, 2022 0
सिंगापुर में आज डॉक्टर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की किडनी ट्रांसप्लांट की जटिल प्रक्रिया को…

यूक्रेन ने रूस के साथ बातचीत करने से किया इनकार, पोलैंड में दोनों देशों के बीच होनी थी वार्ता

Posted by - March 3, 2022 0
यूक्रेन पर रूसी सेना के ताबड़तोड़ हमले जारी हैं. रूस की सेना (Russian Army) पूर्वी यूक्रेन (Ukraine) पर तेजी से…

गंगा आरती में शामिल हुए पीएम मोदी, काशी विश्वनाथ धाम का किया लोकार्पण

Posted by - December 13, 2021 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की शाम क्रूज पर उत्तर प्रदेश और अन्य भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *