28 मई को दोपहर 12 बजे नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे PM मोदी

103 0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई रविवार को दोपहर 12 बजे से हवन पूजन के साथ नव निर्मित संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके लिए वैदिक विधि विधान मंत्रोच्चार के साथ सुबह से ही हवन पूजन शुरू हो जाएगा. नए संसद भवन को बनाने में करीब 1200 करोड़ रुपए खर्च आया है. नए भवन में कई तरह की हाइटेक सुविधाएं भी दी गई है. इसके हॉल में 1224 सांसदों के बैठने की व्यवस्था की गई है.

नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर इनविटेशन कार्ड भी सामने आया है. कार्ड में बताया गया है कि 28 मई को दोपहर 12 बजे पीएम मोदी की ओर से नए भवन का उद्घाटन किया जाएगा. इनविटेशन कार्ड नए संसद भवन की तस्वीर छपी हुई है. कार्ड पर सभी अतिथियों से सुबह 11.30 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के लिए कहा गया है.

2020 में पीएम मोदी ने रखी थी नींव

लोकसभा और राज्यसभा ने 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार से नए भवन बनाने का अनुरोध किया था. इसके बाद 10 दिसंबर 2020 को पीएम मोदी ने नए भवन की नींव रखी. नए भवन के लिए निर्माण का टेंडर टाट प्रोजेक्ट को दिया गया है. शुरुआत में इसकी लागत 861 करोड़ रुपए निर्धारित की गई थी, लेकिन बाद में यह बढ़कर 1200 करोड़ रुपए पहुंच गया.

विपक्ष बोला- राष्ट्रपति करें नए संसद भवन का उद्घाटन

जैसे ही नए संसद भवन के उद्घाटन की चर्चा शुरू हुई कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार पर हमलावर हो गईं. विपक्ष का कहना है कि संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति की ओर से किया जाना चाहिए. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति की ओर से किया जाना चाहिए.

बीजेपी बोली- कांग्रेस अनावश्यक विवाद पैदा कर रही

नए संसद भवन को लेकर कांग्रेस की ओर से जारी हमले के बीच भारतीय जनता पार्टी ने कल सोमवार को कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह नए संसद भवन के उद्घाटन पर अनावश्यक विवाद पैदा करने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस को अपने स्वार्थ के लिए भारत की उपलब्धियों को नीचा दिखाने की ‘घटिया राजनीति’ करने की आदत सा पड़ गई है.

पार्टी के मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, ‘जब भी कोई अच्छी चीज होती है तो कांग्रेस पार्टी के नेता घटिया राजनीति पर उतर आते हैं और राहुल गांधी की अगुवाई में यही पहचान बन गई है. देश जब नए संसद भवन को लेकर गर्व महसूस कर रहा है, तो इसके नेता अपने निचले स्तर पर पहुंच गए हैं.’

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

जंग का 14वां दिन, कीव और सुमी समेत 5 शहरों में सीजफायर; बोले बाइडन- रूस अब वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए ‘अछूत’

Posted by - March 9, 2022 0
रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज (नौ मार्च, 2022) 14वां दिन है। इस बीच, कीव और सुमी समेत…

ED के नाम पर अब नहीं हो सकेगी जालसाजी, जांच एजेंसी क्यूआर कोड वाले समन करेगी जारी

Posted by - November 23, 2022 0
हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक ऐसे अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया था, जो हाई प्रोफाइल लोगों, बिजनेसमैन…

इंटरनेट बंद करने में लगातार पांचवें साल दुनिया में टॉप पर भारत, साल 2022 में सबसे ज्यादा बार पाबंदी

Posted by - March 1, 2023 0
दुनिया भर में इंटरनेट सेवा बंद करने के मामले में लगातार पांचवें साल भारत सबसे आगे हैं। इंटरनेट सर्विस ठप…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *