पीएम मोदी का संबोधन : राजस्थान जितना विकसित होगा उतना ही भारत के विकास को गति मिलेगी

129 0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार सुबह मेवाड़ की धरा पर उतरे। मोदी विशेष विमान से सुबह उदयपुर के महाराणा प्रताप हवाई अडडे पर उतरे जहां पर उनका स्वागत किया गया। नाथद्वारा में राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व विस स्पीकर सीपी जोशी ने स्वागत किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन : श्रीनाथजी की जयकारा लगाते हुए मोदी ने कहा कि उदयपुर से शामलाजी हाइवे के सिक्सलेन होने से उदयपुर, बांसवाड़ा व डूंगरपुर के लोगों को फायदा होगा। मेवाड़ व मारवाड़ के रेल लाइन से जुड़ने से मार्बल व अन्य व्यापारियों को बड़ी मदद मिलेगी। राजस्थान भारत की संस्कृति का वाहक है, राजस्थान जितना विकसित होगा उतना ही भारत के विकास को गति मिलेगी। हमारी सरकार राजस्थान में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम कर रही है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संबोधन : हम गुजरात से पहले सड़कों को लेकर मुकाबला करते थे लेकिन अब हम आगे है। विशेष तौर से जिला मुख्यालय पर जो काम स्वीकृत है उन पर काम हो, बांसवाड़ा-डूंगरपुर-रतलाम रेल लाइन बने, पिछली बार हमने दो सौ पचास करोड़ रुपए दिए थे लेकिन काम आगे नहीं बढ़ा। ये काम जरूर होने चाहिए। मेरी बहुत सारी मांगे है कुछ ही मैं यहां बता रहा हूं बाकी आपको पत्र लिखुंगा और लिखता भी रहता हूं। ईआरसी को लेकर मैं फिर कहना चाहता हूं इसको फिर से एक्जामिन कराएं। लोकतंत्र की खासियत है कि कांग्रेस व भाजपा एक मंच पर बैठे है। विचारधारा की लड़ाई मात्र है, देश में प्रेमचारा और भाई बना रहे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नाथद्वारा में सभास्थल पर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया गया। इस दौरान मोदी ने गहलोत से मंच पर बातचीत की। मोदी का मेवाड़ के सांसदों ने स्वागत किया। इस बीच राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने शब्दों से प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नाथद्वारा श्रीनाथ जी मंदिर पहुंचे जहां पर उन्होंने दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। इससे पहले नाथद्वारा में उनका स्वागत किया गया। शहरवासियों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।

मोदी उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट से अब सीधे हेलीकॉप्टर से नाथद्वारा के लिए रवाना हुए जहां पर 120 फीट रोड स्थित हेलीपेड पर उतरने का पूर्व तय कार्यक्रम है। वहां से पीएम का काफिला श्रीनाथजी मंदिर पहुंचेग जहां पर प्रधानमंत्री मोदी श्रीनाथजी की राजभोग झांकी दर्शन करेंगे। मोदी रेलवे तथा सड़क परियोजना की विभिन्न प्रस्तावित योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वे नाथद्वारा के दामोदरदास महाराज स्टेडियम में सभा को सम्बोधित करेंगे।

राजसमंद जिले के नाथद्वारा में दामोदरलाल महाराज स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में लोग पहुंचना शुरू हो गए हैं। सभास्थल पर सुरक्षा के मद्देनजर कड़ी व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री पहले श्रीनाथजी मंदिर में राजभोग झांकी के दर्शन करेंगे। उसके बाद सीधे सभास्थल पहुंचेंगे।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी भी पहुंचेंगे। यहां प्रधानमंत्री मावली- मारवाड़ रेलमार्ग आमान परिवर्तन सहित कई रोड पर योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

माहवारी के दिनों में छुट्टी से संबंधित अर्जी सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

Posted by - February 24, 2023 0
माहवारी के दिनों में स्कूल और वर्किंग प्लेस से छुट्टी के संबंध में दायर अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई…

नए अध्ययन में खुलासा, कोविशील्ड लेने वाले जिन लोगों को नहीं हुआ कोरोना उनमें ओमिक्रॉन का ज्यादा खतरा

Posted by - April 25, 2022 0
कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने दुनिया के कई देशों में चिंता बढ़ा दी है। खास तौर पर एशियाई देशों…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *