सावधान! Johnson and Johnson बेबी पाउडर पर लग सकता है बैन, पाए गए कैंसर पैदा करने वाले तत्व

480 0

पॉपुलर कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन पर जल्द ही पूरी दुनिया में बैन लग सकता है। कंपनी के बेबी पाउडर पर कैंसर पैदा करने वाले तत्व पाए गए हैं। कंपनी ने करीब दो साल पहले अमेरिका और कनाडा में पहले ही बिक्री बंद कर दी है।अमेरिकी रेग्युलेटर्स की ओर से दावा किया गया है कि बेबी पाउडर में कैंसर पैदा करने वाले तत्व मिले हैं। जिसकी वजह से कंपनी के लिए परेशानियां खड़ी हो गई है।

कंपनी पर 34,000 से ज्‍यादा केस चल रहे हैं। कई महिलाओं ने दावा किया है कि कंपनी का बेबी पाउडर यूज करने से उन्हें ओवेरियन कैंसर हो गया। वैसे कंपनी ने इस का खंडन किया है कि उसका बेबी पाउडर हानि‍कारक है। कंपनी के अनुसार नॉर्थ अमेरिका में बिक्री में गिरावट के कारण उसने इसे वहां से हटाया था।

क्‍या होता है टैल्‍क:
दुनिया के सबसे सॉफ्ट मिनरल हो टैल्‍क कहा जाता है। इसे कई देशों में बनाया जाता है। इसका यूज पेपर, प्लास्टिक्स और फार्मास्यूटिकल्स सहित कई इंडस्ट्रीज में किया जाता है। इसका इस्तेमाल नैपी रैश और दूसरी तरह के पर्सनल हाइजीन में भी किया जाता है। कई टैल्‍क में एसबस्टस मिक्‍स होता है, जो बॉडी में कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी पैदा करता है।

पूरी दुनिया में बैन करने की तैयारी:
गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में इसकी सेल रोकने के लिए शेयरहोल्डर वोट की तैयारी कर रहे हैं। लंदन के निवेश प्लेटफॉर्म Tulipshare ने इसका प्रस्ताव दिया है। यह ऑफर अमेरिका की सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमेटी को भी भेजा गया है। उससे पूछा गया है कि कंपनी की अप्रैल में होने वाली सालाना मीटिंग से पहले ऐसा करना जायज है या नहीं।

कंपनी दे चुकी है अरबों डॉलर का मुआवजा:
इस बीच कंपनी ने भी अमेरिकी रेग्युलेटर को पत्र लिखा है कि शेयरहोल्डर रिजॉल्यूशन को अवैध मानने का अनुरोध किया है। कंपनी का कहला है कि इससे कंपनी के खिलाफ दुनियाभर में चल रहे मुकदमों पर काफी बुरा असर देखने को मिलेगा। जॉनसन एंड जॉनसन पहले ही दुनियाभर में अरबों डॉलर का मुआवजा दे चुकी है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

नीति आयोग के नए सीईओ होंगे परमेश्वरन अय्यर, रॉ सचिव को एक साल का सेवा विस्तार

Posted by - June 24, 2022 0
नरेंद्र मोदी सरकार ने तीन शुक्रवार को तीन बड़ी नियुक्तियां की हैं। आईपीएस तपन कुमार डेका को अगला आईबी चीफ…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *