देश में कोरोना से मौत के डरावने आंकड़े आए सामने, पिछले 24 घंटों में 871 संक्रमितों की गई जान

300 0

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,35,532 नए मामले सामने आए हैं और 871 लोगों को मौत हुई. वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या अभी भी 20 लाख से ज्यादा बनी हुई है. अभी 20,04,333 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. भारत में कोरोना संक्रमण दर 15.8% से घटकर 13.39% हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3,35,939 लोग ठीक हुए है, इसके साथ ही कोरोना संक्रमण को मात देने वालों की कुल संख्या 3,83,60,710 पहुंच गई है. देश में अभी कोरोना रिकवरी रेट 93.89% है. दैनिक संक्रमण दर 13.39% और साप्ताहिक संक्रमण दर 16.89% है. वैक्सीनेशन की अगर बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में 1,65,04,87,260 लोगों को कोरोना डोज दी गई है.

पिछले 24 घंटे कोरोना से 871 मौत दर्ज की गई हैं, इसमें केरल का 258 पुराना आंकड़ा जोड़ा गया है.वहीं कल यानी 28 जनवरी को 2,51,209 नए मामले सामने आए थे और 627 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी.वहीं कल कोरोना के 2,51,209 नए मामले सामने आए थे और 627 लोगों की मौत हुई थी. बीते दिन 3,47,443 लोग कोरोना से ठीक हुए. दैनिक सकारात्मकता दर 15.88 (Daily Positivity Rate) फीसदी रहा. बता दें 627 मौतों में से अकेले केरल में 153 लोगों की जान गई है.

दिल्‍ली में भी घट रहे मामले

दिल्‍ली में शुक्रवार को Coronavirus) संक्रमण के मामलों में और गिरावट दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे में कोरोना राजधानी में 4044 दर्ज किए गए. इसके साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्‍या बढ़कर 18,19,332 हो गई है. एक दिन पहले यहां 4,291 नए मरीज मिले थे. दिल्‍ली में कोरोना पॉजिटिविटी रे’ में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. गुरुवार को जहां यह 9.5 फीसदी थी तो वहीं शुक्रवार को यह 8.6 फीसदी दर्ज की गई. पिछले 24 घंटों में 25 मरीजों की मौत भी हुई जिन्‍हें मिलाकर मृतकों की संख्‍या बढ़कर 25,769 हो गई है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *