पंजाबः पटियाला में जुलूस निकालने पर बवाल- शिवसेना और खालिस्तानी समर्थक भिड़े- पुलिस पर किया पथराव, SHO चोटिल

198 0

पंजाब के पटियाला में काली मंदिर के पास दो पक्षों में जुलूस निकालने को लेकर विवाद होने की खबर है। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई है। बताया जा रहा है कि जब पुलिस ने मामले सुलझाने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर ही पथराव कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष पर भी तलवारें लहराने का आरोप है।

खबरों के मुताबिक, इन समुदाय के लोगों के पास जुलूस निकालने की अनुमति नहीं थी। इस घटना के दौरान एसएचओ समेत कुछ और लोग चोटिल हो गए हैं। वहीं पुलिस को हालात संभालने के लिए हल्का सा बल प्रयोग करना पड़ा। बताया गया कि फुव्वारा चौक पर अगर ये दो पक्ष आमने सामने आ जाते तो बड़ी हिंसा हो सकती है, जिसे पुलिस ने समय रहते संभाल लिया। वैसे, फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति बताई जा रही है।

क्या था पूरा मामला- पंजाब के पटियाला के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को शिवसेना (बाल ठाकरे) नेताओं के खालिस्तान विरोधी मार्च के दौरान दूसरे समूह के साथ झड़प हो गई। जिसके बाद तनाव हो गया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की। दोनों गुटों के सदस्यों ने तलवार लहराई और एक दूसरे पर पथराव किया।

पुलिस ने क्या कहा- पटियाला जिला आयुक्त साक्षी साहनी ने एक बयान में कहा- “शांति और सद्भाव हमारे सभी धर्मों और उनके मूल लोकाचार के केंद्र में है। कोई भी विवाद या गलतफहमी हो तो भी बातचीत से इसे हल करना महत्वपूर्ण है। ऐसे में, जिला प्रशासन पटियाला और पंजाब के सभी भाइयों और बहनों से अपील करता है कि शांति और भाईचारा बनाए रखें। वर्तमान स्थिति नियंत्रण में है और लगातार निगरानी की जा रही है। शांति और सद्भाव सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं”।

सीएम ने क्या कहा- पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि पटियाला में झड़प की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सीएम ने कहा कि उन्होंने डीजीपी से बात की है और क्षेत्र में शांति बहाल कर दी गई है। हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और किसी को भी राज्य में अशांति पैदा नहीं करने देंगे। पंजाब की शांति और सद्भाव अत्यंत महत्वपूर्ण है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

अध्यादेश मामले में केंद्र सरकार को SC का नोटिस, AAP सरकार को भी याचिका में बदलाव का आदेश दिया

Posted by - July 10, 2023 0
सुप्रीम कोर्ट ने नौकरशाहों पर नियंत्रण से संबंधित केंद्र द्वारा जारी अध्यादेश की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली दिल्ली…

सीबीआई करेगी अरविंद केजरीवाल के घर की जांच, निर्माण पर खर्च हुए थे 45 करोड़

Posted by - September 28, 2023 0
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई ने सीएम आवास के सौंदरीकरण मामले में केस दर्ज कर लिया है।…

राजस्थान विधानसभा में बवाल, फूट-फूटकर रोए राजेंद्र गुढ़ा, बोले- सदन में मुझे पीटा गया

Posted by - July 24, 2023 0
राजस्थान की विधानसभा में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. बागी तेवर अपना रहे पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता राजेंद्र गुढ़ा…

किसान आंदोलन : एनएचआरसी ने दिल्ली, यूपी, हरियाणा सरकार को भेजा नोटिस

Posted by - September 14, 2021 0
नई दिल्ली : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा ,उत्तरप्रदेश, भारत सरकार समेत अन्य संस्थानों को नोटिस भेज कर…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *