सांसदी जाने पर बोले राहुल गांधी : मोदी-अडानी के रिश्तों पर सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा, धमकाकर चुप नहीं करा सकते

121 0

काँग्रेस (Congress) के नेता, पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद (Member of Parliament from Waynad) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को दो दिन में दो झटके लग गए। पहले 23 मार्च को सूरत कोर्ट ने उन्हें 2019 मानहानि मामले (मोदी सरनेम पर विवादित टिप्पणी) में दोषी घोषित करते हुए 2 साल की सज़ा सुनाई। राहुल ने जमानत के दम पर खुद को जेल जाने से तो बचा लिया, पर उन्हें दूसरा झटका कल यानी कि 24 मार्च को लगा जब सूरत कोर्ट के फैसले की वजह से लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) ने उनकी सांसदी रद्द कर दी। सांसदी रद्द होने के बाद राहुल ने आज पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कई मामलों पर संबोधन दिया।

देश में लोकतंत्र पर हो रहा है हमला

राहुल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैंने पहले भी कई बार कहा है कि देश में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। इसके उदाहरण आए दिन देखे जाते हैं। मैंने संसद में पीएम मोदी और अडानी के रिश्तों को लेकर सवाल पूछा, जिस वजह से मेरे साथ ऐसा हुआ।”

पीएम मोदी और अडानी के रिश्तों पर सवाल उठाता रहूंगा

राहुल ने आगे कहा, “संसद में दिया गया मेरा भाषण हटा दिया गया और बाद में मैंने लोकसभा अध्यक्ष को एक विस्तृत पत्र लिखते हुए जवाब दिया। कुछ मंत्रियों ने मेरे बारे में झूठ बोला कि मैंने विदेशी ताकतों से मदद मांगी, लेकिन मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है। मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा। मैं पीएम मोदी और अडानी के रिश्तों पर सवाल उठाता रहूंगा।”

भारत में लोकतंत्र के लिए लड़ता रहूंगा

राहुल ने आगे कहा, “मैंने अडानी पर सिर्फ एक सवाल पूछा था। मैं आगे भी सवाल पूछता रहूंगा और भारत में लोकतंत्र के लिए लड़ता रहूंगा।”

प्रधानमंत्री को एक सवाल से बचाने के लिए किया गया ड्रामा

राहुल ने आगे कहा, “यह पूरा ड्रामा है जो प्रधानमंत्री मोदी को एक साधारण से सवाल से बचाने के लिए किया गया है। अडानी की शेल कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपये किसके गए? धमकियाँ, अयोग्यता या जेल की सज़ा मुझे डराने वाली नहीं हैं।”

मैं सिर्फ सच बोलता हूं

राहुल ने आगे कहा, “मुझे सिर्फ सच्चाई में दिलचस्पी है और सच्चाई के अलावा किसी चीज़ में नहीं। मैं सिर्फ सच बोलता हूं। सच बोलना ही मेरा काम है और मैं इसे करता रहूंगा। भले ही मैं अयोग्य हो जाऊं या गिरफ्तार हो जाऊं। इस देश ने मुझे सब कुछ दिया है और इसलिए मैं देश के लिए ऐसा करता हूं।”

प्रधानमंत्री की आंखों में डर

राहुल ने आगे कहा, “अडानी पर मेरे अगले भाषण से प्रधानमंत्री मोदी डरे हुए हैं। मैंने उनकी आंखों में डर देखा है। इसीलिए पहले व्याकुलता दिखी और अब मुझे अयोग्य घोषित कर दिया गया।”

देश के लिए लड़ता रहूंगा

राहुल ने आगे कहा, “मुझे अगर स्थायी रूप से भी अयोग्य घोषित किया जाता तो भी मैं अपना काम करता रहूंगा। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं संसद के अंदर हूं या नहीं। मैं देश के लिए लड़ता रहूंगा।”

देश की लोकतांत्रिक प्रकृति की रक्षा करना है मेरा काम

राहुल ने आगे कहा, “मेरा काम देश की लोकतांत्रिक प्रकृति की रक्षा करना है। इसका मतलब है देश संस्थाओं की रक्षा करना, देश के गरीब लोगों की आवाज़ का बचाव करना और लोगों को अडानी जैसे लोगों के बारे में सच्चाई बताना। पीएम मोदी के साथ अपने संबंधों का फायदा अडानी उठा रहे हैं।”

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

जिला पार्षद ने किया वित्तीय साक्षरता शिविर का उद्घाटन

Posted by - August 6, 2022 0
उच्च विद्यालय, बाराजोर के समीप वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का उद्घाटन जिला पार्षद धर्मदेव यादव ने किया।…

Bharat Jodo Yatra : युवक ने की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आत्महत्या की कोशिश, यात्रा का कर रहा था विरोध

Posted by - December 8, 2022 0
राजस्थान के कोटा में गुरुवार को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या करने का…

पूर्व मंत्री वीणा शाही के स्टाफ से 45 लाख लूट भागे अपराधी, बाइक में स्क्रैच लगने का बहाना बनाकर रुकवाई थी गाडी

Posted by - November 15, 2021 0
पटना में सोमवार दोपहर दिनदहाड़े बिहार की पूर्व मंत्री वीणा शाही के स्टाफ से अपराधियों ने 45 लाख रुपए लूट…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *