पूर्व मंत्री वीणा शाही के स्टाफ से 45 लाख लूट भागे अपराधी, बाइक में स्क्रैच लगने का बहाना बनाकर रुकवाई थी गाडी

323 0

पटना में सोमवार दोपहर दिनदहाड़े बिहार की पूर्व मंत्री वीणा शाही के स्टाफ से अपराधियों ने 45 लाख रुपए लूट लिया। वारदात अटल पथ पर हुई है। बताया जाता है कि पूर्व मंत्री का असिस्टेंट मैनेजर संजीव सिंह अपने एक साथी के साथ 45 लाख रुपए पूर्व मंत्री के न्यू पाटलिपुत्रा स्थित घर से लेकर चला था।आर ब्लॉक सोन भवन के बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच में रुपए जमा करना था। कार में संजीव के साथ उसका एक साथी स्टाफ और ड्राइवर चंदन शर्मा था।

संजीव के अनुसार, न्यू पाटलिपुत्रा से अटल पथ पर कार कुछ दूर आगे उदय चौक के पास पहुंची ही थी कि एक बाइक अचानक से ड्राइवर के साइड सट गई। इसके बाद बाइक सवार ने गाड़ी में स्क्रेच लगने की बात कह जबरन कार को रूकवा दिया। इसी बीच 2 बाइक पर सवार 4 और अपराधी वहां पहुंच गए। सभी ने मिलकर कार को घर लिया।पिस्टल निकालकर कैश से भरा झोला छीनने की कोशिश की।

विरोध करने पर अपराधियों ने ड्राइवर और संजीव को थप्पड़ भी मारा। इसके बाद पिस्टल का डर दिखाकर कैश वाला झोला लूटकर फरार हो गए। सिटी SP सेंट्रल अम्बरीश राहुल ने इस वारदात की पुष्टि की है। हालांकि, लूटे गए कैश को वो 45 की जगह 41 लाख रुपए बता रहे हैं।

वीणा शाही बिहार में कांग्रेस की सरकार में मंत्री रह चुकी है। बीच में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी JDU में भी रही हैं। पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले ये वापस कांग्रेस में शामिल हो गई थीं। संजीव सिंह के अनुसार, इनका वैशाली में होंडा का शोरूम है। बिजनेस के कलेक्शन का रुपए लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे। मगर, उससे पहले लूट हो गई। सभी अपराधियों ने मास्क और हेलमेट से अपने चेहरे को कवर कर रखा था। अब पुलिस की टीम इस मामले की जांच कर रही है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

मोहन भागवत राष्ट्रपिता हैं’, RSS चीफ भागवत से मुलाकात के बाद बोले इमाम संगठन के प्रमुख

Posted by - September 22, 2022 0
नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने बृहस्पतिवार को यहां एक मस्जिद में ‘अखिल भारतीय इमाम…

गुलाम नबी आजाद बनाएंगे नई पार्टी, कांग्रेस छोड़ते हुए लिखा- सेक्रेटरी और गार्ड की सुनते हैं राहुल गांधी

Posted by - August 26, 2022 0
”मैं स्कूल समय से ही कांग्रेस, गांधी और नेहरू के बारे में पढ़ता था। मरते दम तक मैं कांग्रेस नहीं…

भारत जोड़ो के पोस्टर पर सावरकर की छपी तस्वीर, कांग्रेस बोली- प्रिंटिंग मिस्टेक है

Posted by - September 21, 2022 0
कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा‘ लगातार जारी है. इस बीच जैसे ही यात्रा केरल के एर्नाकुलम जिले में पहुंची वैसे…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *