राज्यसभा चुनावः हरियाणा में क्रॉस वोटिंग करने वाले MLA कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस से बाहर

357 0

10 जून को हुए राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई पर पार्टी ने एक्शन लिया है। पार्टी की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी से विचार विमर्श करने के बाद कुलदीप बिश्नोई को सीडब्ल्यूसी (विशेष आमंत्रित) की सदस्यता से हटा दिया गया है। इसके अलावा पार्टी विधानसभा से सदस्यता रद्द कराने के लिए अध्यक्ष को पत्र लिखेगी।

कांग्रेस की तरफ से जारी एक लेटर में केसी वेणुगोपाल की तरफ से कहा गया कि पार्टी विधायक कुलदीप बिश्नोई को पार्टी के सभी मौज़ूदा पदों से तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया जाता है। बता दें कि बिश्नोई ने इससे पहले हरियाणा में राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी।

गौरतलब है कि 10 जून को हरियाणा राज्यसभा के लिए दो सीटों के लिए मतदान हुए थे। जिसमें भाजपा ने एक और कांग्रेस ने एक सदस्य को नामित किया था। वहीं इस चुनाव में कार्तिकेय शर्मा निर्दलीय के तौर पर मैदान में थे। सामने आए नतीजों में भाजपा के कृष्ण लाल पंवार और भाजपा-जजपा द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को जीत मिली है।

वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार अजय माकन को हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई पर आरोप है कि उन्होंने इस चुनाव में क्रॉस वोटिंग किया, जिसकी वजह से अजय माकन जीत नहीं सके। अजय माकन की हार के बाद कुलदीप बिश्नोई ने अपने एक ट्वीट में लिखा, “फन कुचलने का हुनर आता है मुझे, सांप के खौफ से जंगल नही छोड़ा करते।”

हार का गणित: बता दें कि रिटर्निंग ऑफिसर आरके नंदल ने जानकारी दी कि भाजपा उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार को 36 वोट मिले। वहीं कार्तिकेय शर्मा को प्रथम वरीयता के 23 मत मिले और 6.6 वोट भाजपा से स्थानांतरित होकर आए। जिससे कार्तिकेय शर्मा को मिलने वाले मतों की कुल संख्या 29.6 हो गई। इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन को 29 वोट हासिल हुए। उनके पास दूसरी वरीयता का कोई वोट न होने के चलते वो जीत न सके।

चुनाव से पहले कांग्रेस थी आश्वस्त: राज्यसभा चुनाव की वोटिंग से पहले हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा था कि कांग्रेस के पास पर्याप्त संख्या है। एक सीट के लिए 31 विधायक चाहिए। और कांग्रेस के कुल 31 विधायक हैं। ऐसे में कांग्रेस का एक उम्मीदवार आसानी से जीत जाएगा।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

कश्मीरी पंडितों के लिए नई वेबसाइट लॉन्च, जमीन और अचल संपत्तियों की कर सकेंगे शिकायत

Posted by - September 7, 2021 0
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के लिए मंगलवार को श्रीनगर में नई वेबसाइट लॉन्च की गई। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा…

मौलाना तौकीर रजा की मोदी सरकार को धमकी, मुसलमान सड़क पर आया तो हिंदुस्‍तान में महाभारत होगा

Posted by - April 22, 2022 0
बरेली के एक मौलाना ने मोदी सरकार को धमकी देते हुए कहा कि अगर मुसलमान सड़कों पर आया तो हिंदुस्तान…

National Herald केस में ED को सर्च में मिले हवाला ट्रांजैक्शन के सुराग, सोनिया-राहुल के बयानों की फिर होगी जांच

Posted by - August 4, 2022 0
नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी जांच को और तेज कर दिया है। इस मामले में आज ED…

आप नेता का विवादित बयान- जल्द ही हिंदू होंगे अल्पसंख्यक, 5-6 सालों में SC/ST अपना लेंगे बौद्ध धर्म,

Posted by - November 7, 2022 0
आम आदमी पार्टी के नेता और केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने एक बार फिर विवादित बयान…

फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में सांसद नवनीत राणा को कोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट

Posted by - November 8, 2022 0
मुंबई की एक अदालत ने फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में अमरावती से निर्दलीय लोकसभा सांसद नवनीत राणा और उनके पिता…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *