16 जुलाई तक दिल्ली में स्कूल-कॉलेज बंद, सरकारी ऑफिस में WFH का आदेश, लालकिले तक पहुंचा पानी

94 0

दिल्ली में यमुना नदी के जलस्तर में दोपहर 1 से 2 बजे के बीच कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया। दोपहर एक बजे जलस्तर 208.62 मीटर दर्ज किया गया, 2 बजे भी यही स्तर पाया गया। वहीं, बाढ़ का पानी लाल किले तक पहुंच गया है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली में बाढ़ की स्थिति पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कैबिनेट मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की।

दिल्ली में बाढ़ के हालात को देखते हुए उपराज्यपाल ने DDMA की बैठक बुलाई थी। इसमें कई अहम फैसले लिए गए हैं। दिल्ली के सभी स्कूलों और कॉलेजों को रविवार तक बंद करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा गैर जरूरी ऑफिसों में भी रविवार तक छुट्टी कर दी गई है। सभी प्राइवेट ऑफिस को कहा गया है कि वर्क फ्रॉम होम को बढ़ावा दें। इसके साथ ही कश्मीरी गेट के आसपास बने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को भी रविवार तक बंद रखने के लिए कहा गया है।

अंतरराज्यीय बसें आईएसबीटी कश्मीरी गेट न जाकर सिंघू बॉर्डर पर ही रुक जाएंगी

इसके अलावा कोई भी अंतरराज्यीय बस ISBT तक नहीं आएगी। यात्रियों को सिंघु बॉर्डर से डीटीसी बसों की सेवाएं दी जाएंगी। यमुना नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए सिंघू बॉर्डर, बदरपुर बॉर्डर, लोनी बॉर्डर और चिल्ला बॉर्डर से भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड से आने वाली अंतरराज्यीय बसें आईएसबीटी कश्मीरी गेट न जाकर सिंघू बॉर्डर पर ही रुक जाएंगी। आवश्यक सेवाओं जैसे खाद्य पदार्थ और पेट्रोलियम उत्पादों को लाने वाले वाहनों पर कोई प्रतिबंध नहीं है।

अधिकारियों के सरकारी आवास में घुसा पानी

यमुना नदी का पानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के बेहद करीब पहुंच चुका है। जानकारी के मुताबिक, अभी बाढ़ का पानी मुख्यमंत्री आवास से करीब 250 मीटर दूर है। बाढ़ का पानी दिल्ली सरकार के अधिकारियों के सरकारी आवास में घुस चुका है। दिल्ली के मेटकाफ रोड स्थित सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर में बाढ़ का पानी घुस गया है। यहां भर्ती 40 मरीजों को एलएनजेपी अस्पताल में स्थानांतरित किया जा रहा है।

दिल्ली में 12 NDRF की टीमें तैनात

DIG (NDRF) मोहसिन शाहिदी ने बताया कि हमारी दिल्ली में 12 NDRF की टीमें तैनात हैं। बचाव कार्य जारी है और कल रात से कार्रवाई हो रही है। हमने अब तक 2,500 लोगों को अलग-अलग इलाकों से बचाया है। दिल्ली में यमुना के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की एक दर्जन टीमों को तैनात कर दिया गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।

एनडीआरएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि मध्य, पूर्वी और उत्तरी पूर्वी दिल्ली में तीन-तीन टीमें तैनात की गई हैं, जबकि दक्षिण पूर्वी दिल्ली में दो और शाहदरा इलाके में एक टीम तैनात की गई है। अधिकारियों ने बताया कि टीमें बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकालने में प्रशासन की मदद कर रही हैं। सभी टीम नाव, रस्सियों और अन्य बचाव उपकरणों से लैस हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Air India Urination Case में ट्व‍िस्‍ट: कोर्ट में पलटा शंकर म‍िश्रा, कहा- मह‍िला बीमार, खुद क‍िया था पेशाब

Posted by - January 13, 2023 0
पिछले साल 26 नवंबर को एयर इंडिया विमान की एक उड़ान में एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने के मामले…

राहुल गांधी, सिद्धरमैया समेत कई कांग्रेस नेताओं को कोर्ट का समन, बीजेपी नेता ने दर्ज कराया है मानहानि का केस

Posted by - June 14, 2023 0
कर्नाटक के बीजेपी नेता की शिकायत पर MP/MLA कोर्ट ने आईपीसी की धारा 499 (मानहानि) व 500 (मानहानि के लिए…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *