जयपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ECO वैन और ट्रक की भिडंत में 6 छात्रों की मौत

569 0

जयपुर: राजस्थान के जयपुर स्थित चाकसू में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident in Jaipur) में 6 छात्रों की मौत हो गई है। शनिवार सुबह NH-12 निमोडिया मोड के पास एक बेकाबू ईको वैन ट्रक में जा घुसी जिससे वैन में सवार 6 छात्रों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि पांच अन्य घायल हो गए।  बताया जा रहा है कि वैन में सवार सभी 11 लोग बारां से सीकर REET की परीक्षा देने के लिए जा रहे थे। घायलों को चाकसू  के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।

मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने हादसे पर शोक प्रकट करते हुए कहा, ‘चाकसू में सड़क हादसे में छह रीट अभ्यर्थियों की मृत्यु दुखद है। मैं ईश्वर से सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख एवं घायलों को 50 हजार रूपए मुआवजा दिया जाएगा। मैं सभी अभ्यर्थियों से निवेदन करता हूं कि यात्रा करते हुए सावधानी रखें। तेज गति एवं असावधानीपूर्ण तरीके से वाहन ना चलाएं। यथासंभव सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें। कोई भी परीक्षा आपके जीवन से बड़ी नहीं हो सकती है।’

जबरदस्त थी भिडंत

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सभी छात्र बारां जिले के बताए जा रहे हैं। वैन और ट्राले की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे की कुछ दर्दनाक तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें दिख रहा है कि वैन ट्रक में घुस गई है और आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है।

विभिन्न केंद्रों पर हो रही है परीक्षा

आपको बता दें कि राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (आरईईटी) परीक्षा 26 सितंबर को होनी है जिसके लिए राज्य में विभिन्न परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। राजस्थान के लिए स्कूल शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने हादसे पर ट्वीट करते हुए कहा, ‘आज चाकसु के पास रीट परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों की वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से 6 छात्रों की मौत व 5 के घायल होने की हृदय विदारक सूचना मिली। भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दे एवं परिवार को दुःख सहने की शक्ति दे।’

वहीं राजस्थान भाजपा नेता प्रताप राठौर ने ट्वीट कर कहा, ‘जयपुर के चाकसू में भीषण सड़क दुर्घटना में #REETExam देने जा रहे कई अभ्यर्थियों की असमय मृत्यु होने का हृदय विदारक समाचार मिला है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को धैर्य व संबल प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।’

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

यूपी में दूसरे चरण की वोटिंग आज, 55 सीटों पर 586 उम्मीदवार, 11 बजे तक 23. 3 प्रतिशत मतदान

Posted by - February 14, 2022 0
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिमी यूपी और रुहेलखंड के नौ जिलों की 55 सीटों के लिए…

हाथरस गैंगरेप मामले में तीन आरोपी बरी, एक दोषी करार, एससी-एसटी कोर्ट ने सुनाया फैसला

Posted by - March 2, 2023 0
हाथरस गैंगरेप मामले में एससी-एसटी कोर्ट ने गुरुवार को फैसला सुनाते हुए चार में से तीन आरोपियों को बरी कर…

पुलिस ने लिया श्रद्धा के पिता का DNA सैंपल, फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने मांगा 2 सप्ताह का समय

Posted by - November 17, 2022 0
श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में फॉरेंसिक विशेषज्ञों (Forensic Experts) की टीम 27 वर्षीय श्रद्धा वालकर के शरीर के…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *