योगी का नाम लेते ही अपराधियों का दिल धड़कने लगता है – राजनाथ सिंह

589 0

महराजगंज: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यूपी में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) एक ऐसी शख्सियत हैं जिनका नाम लेते ही अपराधियों (Criminals) का दिल धड़कने लगता है।राजनाथ सिंह शुक्रवार को महराजगंज (Maharajganj) के चौक बाजार स्थित गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ महाविद्यालय में राष्ट्रसंत गोरक्षपीठाधीश्वर ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की भव्य प्रतिमा के अनावरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कभी उत्तर प्रदेश में गुंडे वर्दी पर भारी पड़ते थे आज वदीर्धारी उन गुंडों पर भारी हैं।

योगी जी की सरकार ने अपराधियों की 18600 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। अपराधियों का मनोबल तोड़ना और सज्जनों का मनोबल बढ़ाना ही सत्ता का धर्म है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यही कर रहे हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि नींद में भी प्रदेश ही नहीं भारत का कोई माँ का लाल यह नहीं कह सकता कि योगी जी के शासनकाल में भ्रष्टाचार की कहीं नींव रखी गई।

कोई भी यह नहीं सकता है कि योगी आदित्यनाथ जी के दामन पर भ्रष्टाचार का दाग लगा हुआ है।यदि उत्तर प्रदेश को हम उत्तम प्रदेश बनाना चाहते है तो उसकी पहली शर्त है कानून और व्यवस्था को कायम रखना। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए बहुत अच्छा काम किया है।

‘अब योगीजी Multiple Role में  काम कर रहे हैं’

इस देश की जनता ने बहुमत के साथ 2014 में श्री नरेन्द्र भाई मोदी को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में दिल्ली में स्थापित किया है और जब उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की बात आई तो मोदी जी ने योगी आदित्यनाथ जी को यह जिम्मेदारी दी।

‘योगी का नाम लेते ही अपराधियों का दिल धड़कने लगता है’

यदि हम यूपी को उत्तम बनाना चाहते हैं तो कानून व्यवस्था इसकी पहली शर्त है। इस सच्चाई को कोई भी नहीं नकार सकता, यहां तक हमारे विरोधी भी, कि यूपी में योगी आदित्यनाथ एक ऐसी शख्सियत हैं जिनका नाम लेते ही अपराधियों का दिल धड़कने लगता है। रक्षा मंत्री ने उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के विकास कार्यों की जमकर तारीफ की।

उन्होंने कहा कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज, सात नए विश्वविद्यालयों की स्थापना, 42 लाख लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा आदि कितने ऐसे काम है जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता।रक्षा मंत्री ने कहा कि 2014 में देश में एक ऐतिहासिक परिवर्तन हुआ। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सूझबूझ देखिए 2017 में जब उत्तर प्रदेश की कमान सौंपने की बात आई तो उन्होंने योगी आदित्यनाथ को चुना जो सर्वस्वीकार्य हैं।

‘भविष्य के गर्भ में क्या है उसे संत देख लेते हैं’

रक्षा मंत्री ने कहा कि पूज्य महंत अवेद्यनाथ जी ने राष्ट्रीयता, सामाजिक समरसता और समाज को जोड़ने का काम किया, योगी आदित्यनाथ उन्हीं के मार्ग पर चलते हुए इसे तेजी से बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य के गर्भ में क्या है उसे संत देख लेते हैं। महंत अवेद्यनाथ जी भी ऐसे ही थे। उन्होंने ऐसा उत्तराधिकारी चुना जो सनातन संस्कृति की रक्षा कर सके, सामाजिक समरसता का लक्ष्य प्राप्त कर सके और जरूरत पड़ने पर उत्तर प्रदेश का नेतृत्व भी कर सके। ये सारे कार्य योगी जी कर रहे हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

कुमारधुबी स्पेक्ट्रम हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड में निःशुल्क स्वास्थ्य सप्ताह का आयोजन

Posted by - May 26, 2022 0
चिरकुंडा  : आगामी 28 मई से 3 जून तक कुमारधुबी स्पेक्ट्रम हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड , तालडांगा द्वारा निशुल्क “स्वास्थ्य सप्ताह”…

दिल्लीः नांगलोई में RTV बस ड्राइवर से कहासुनी के बाद युवक की चाकू गोदकर हत्या, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Posted by - February 15, 2023 0
राजधानी दिल्ली के नांगलोई इलाके में रोड रेज के एक मामले में 25 वर्षीय एक युवक की कुछ अज्ञात लोगों…

साबरमती जेल ले जाया जाएगा अतीक अहमद, थोड़ी देर में होगी रवानगी, कोर्ट का आदेश

Posted by - March 28, 2023 0
उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को दोषी करार दिया गया है। एमपी-एमएलए कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है।…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *