SIT करेगी अतीक-अशरफ मर्डर केस की जांच, ACP समेत ये तीन सीनियर अधिकारी होंगे टीम में शामिल

140 0

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के मामले की जांच अब स्पेशल इंवेस्टिगेटिव टीम (SIT) करेगी। प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इस टीम को अपर पुलिस उपायुक्त क्राइम सतीश चंद्र हेड करेंगे। टीम में एसीपी सतेंद्र तिवारी और क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर ओम प्रकाश सिंह को भी शामिल किया गया है। इस हत्याकांड को लेकर प्रयागराज पुलिस कोर्ट से तीनों आरोपियों की रिमांड मांगने की भी तैयारी कर रही है। बता दें कि इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद गृह विभाग ने कमीशन ऑफ़ इनक्वायरी एक्ट 1952 के तहत इस तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग को गठित किया है।

जानकारी के मुताबिक एसआइटी अभिरक्षा में तैनात रहे पुलिसकर्मियों की भूमिका, उनकी उपस्थिति और उनकी ओर से उठाए गए कदम के सभी तथ्यों की छानबीन करेगी। इसके साथ ही एसआईटी तीनों आरोपियों की मोडस अपरेंडी का पता लगाते हुए कड़ी से कड़ी जोड़कर जांच को आगे बढ़ाएगी।

दो महीने में देनी होगी रिपोर्ट

यूपी सरकार ने पूरे मामले में इससे पहले न्यायिक आयोग का गठन किया था। इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय के सेवानिवृत्त न्‍यायाधीश अरविन्‍द कुमार त्रिपाठी द्वितीय की अध्‍यक्षता में पूर्व पुलिस महानिदेशक सुबेश कुमार सिंह और सेवानिवृत्त जनपद न्यायाधीश बृजेश कुमार सोनी को बतौर सदस्‍य आयोग में शामिल किया गया है। आयोग 2 महीने में पूरे मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगा।

सीएम योगी की बढ़ाई जाएगी सुरक्षा

अतीक-अशरफ की मौत के बाद यूपी से सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया गया है। अभी उन्हें जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली है। सीएम योगी कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारक भी हैं। सीएम योगी के लखनऊ से बाहर के दौरों के दौरान उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा दस्ता मुहैया कराया जाएगा। चुनाव प्रचार के दौरान उनके क्लोज़ प्रोटेक्शन का दायरा बढ़ाया जाएगा। सीएम योगी ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम के आज के सभी सार्वजनिक कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

देश में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर हुआ 11.05 फीसदी, इन राज्यों में सबसे अधिक मामले

Posted by - January 12, 2022 0
कोरोना (Corona) की वर्तमान स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Agarwal) ने…

बीजेपी को पश्चिम बंगाल में झटका- बीजेपी से विधायक सुमन रॉय टीएमसी में शामिल

Posted by - September 4, 2021 0
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल  में भारतीय जनता पार्टी  की मुश्किलें लगाता बढ़ती जा रही हैं। केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *