स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर हमला, कहा- विदेश में किया भारत का अपमान, देश से मांगे माफी

135 0

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के विदेश में दिए गए बयान को लेकर भाजपा हमलवार रुख अपनाए हुए हैं। बीजेपी के दिग्गज नेता एक के बाद एक वायनाड से सांसद राहुल गांधी पर निशाना साध रहे है। इसी कड़ी में केंद्रीय स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर हमला बोला। स्मृति ईरानी ने बुधवार को पीसी में कहा कि लंदन में भारत के लोकतंत्र का अपमान किया है। वह मोदी विरोध में देश विरोधी हो गए हैं। उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।

‘भारत से माफी मांगे राहुल गांधी’

अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल ने विदेशी धरती पर देश को बदनाम किया है। कांग्रेस सांसद ने SC और EC जैसी संस्थाओं का अपमान किया। क्या भारत को अपमानित करना लोकतंत्र है? क्या सदन के अध्यक्ष का अपमान लोकतंत्र है? भारत राहुल गांधी से माफी की मांग करता है।

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी से पूछे सवाल

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं, आपने विदेश में कहा कि आपको देश के किसी भी विश्वविद्यालय में बोलने का अधिकार नहीं है। अगर ऐसा है तो 2016 में जब दिल्ली की एक यूनिवर्सिटी में ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ का नारा लगा तो आपने उसका समर्थन किया, वो क्या था?

‘भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की उड़ाई धज्जियां’

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस सांसद को आडे हाथ लेते हुए कहा कि राहुल गांधी की पीएम के लिए नफरत अब देश के लिए नफरत है। उन्होंने एक ऐसे देश का दौरा करके विदेशी शक्तियों का आह्वान किया जिसका इतिहास भारत को गुलाम बनाने का रहा है। भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ाते हुए उन्होंने इस बात पर खेद व्यक्त किया कि विदेशी ताकतें क्यों नहीं आतीं और भारत पर हमला नहीं करतीं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पटना में विपक्षी दलों की मीटिंग- एकसाथ चुनाव लड़ने पर सहमति, शिमला में होगी अगली मीटिंग

Posted by - June 23, 2023 0
बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की मीटिंग खत्म हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विपक्षी…

गुजरात के जामनगर में मिला ओमिक्रोन संक्रमित, जिम्बाब्वे से आया था भारत,देश में तीसरा मामला

Posted by - December 4, 2021 0
कोरोना का नया स्ट्रेन ओमिक्रोन दुनियाभर के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा है। WHO के मुताबिक अब यह…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *