देश में गर्मी से हाहाकार, पारा पहुंचा 45 के पार, 2 मई से राहत भरी बारिश के आसार

497 0

देश में चिलचिलाती धूप और लू का सितम बढ़ता जा रहा है. अप्रैल के महीने में ही देश के कई हिस्सों में पारा 45 डिग्री के पार जा चुका है. आसमान से बरसती आग ने तापमान (Temperature) को इतना बढ़ा दिया है कि घर से बाहर निकलने से भी लोग कतराने लगे हैं. हर दिन बढ़ रहे तापमान के बीच आज मौसम विभाग (Meteorological Department) ने थोड़ी राहत देने वाली जानकारी दी है. आईएमडी के मुताबिक भले ही इस समय धरती आग उगल रही हो लेकिन 2 मई के बाद इसमें राहत मिलने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 2 मई को देश के कई राज्यों में बारिश के आसर बन रहे हैं, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकेगी.

मौसम विभाग के मुताबिक भीषण लू का सामना कर रही दिल्ली के कुछ इलाकों में आज पारा 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. दिल्ली में अप्रैल महीने में अभी तक का सर्वाधिक तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस 29 अप्रैल 1941 को दर्ज किया गया था. वरिष्ठ वैज्ञानिक आर. के. जेनामणि ने कहा, कि राजस्थान, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में दो से चार मई के बीच हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा सकता है. आईएमडी ने शुक्रवार और शनिवार को दिल्ली के कई हिस्सों में लोगों को भीषण लू को लेकर आगाह करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

विवार को राजधानी दिल्ली में बादल छाए रहने की उम्मीद

आईएमडी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में रविवार को 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ ही आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश और धूल भरी आंधी भी चल सकती है, जिससे लोगों को कुछ समय के लिए राहत मिलने उम्मीद है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण सोमवार से लू के कुछ हद तक थमने की उम्मीद है. एक मई की रात से उत्तर पश्चिम भारत में लू चल सकती है.

राजस्थान में अगले कुछ दिन लू करेगी परेशान

जयपुर स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक राज्य में इस समय चल रही लू का दौर आगामी तीन-चार दिनों तक जारी रहेगा. हालांकि, पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है पर हवाओं में नमी नहीं होने की वजह से आंधी-बारिश की संभावना काफी कम है. मौसम केंद्र के अनुसार एक मई को राज्य के जोधपुर व बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने संभावना है. वहीं, दो मई से राज्य के ऊपर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से दो-तीन मई को दोपहर बाद पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

CDS जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर खराब मौसम की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हुआ, IAF ने दी जानकारी

Posted by - January 14, 2022 0
भारतीय वायुसेना ने बताया है कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत  समेत 14 लोगों की जिस हेलिकॉप्टर दुर्घटना (Helicopter Crash) में…

लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट’ का मुख्य आरोपी जसविंदर सिंह मुल्तानी जर्मनी से गिरफ्तार

Posted by - December 28, 2021 0
पिछले दिनों लुधियाना कोर्ट में हुए ब्लास्ट (Ludhiana court blast) के आरोपी जसविंदर सिंह मुल्तानी (Jaswinder Singh Multani) को जर्मनी…

राम मंदिर शिलान्यास के दिन कांग्रेस कर रही प्रदर्शन, तुष्टिकरण से बाज आए- अमित शाह

Posted by - August 5, 2022 0
गृहमंत्री अमित शाह ने आज प्रदर्शन करने के मामले पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि आज तो…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *