Jodhpur में बारिश का रौद्र रूप, सड़कें बन गई नदियां… आदमी – गाड़ियां बह गए

92 0

मौसम विभाग के फोरकास्ट के अनुसार आज से कब दबाव का क्षेत्र बनने के कारण बारिश का दौर फिर से शुरू होने वाला है। आज सवेरे से गंगानगर जिले में भारी बारिश जारी है। इससे पहले कल रात जयपुर, जोधपुर समेत कई जिलों में अच्छी बारिश रही। इस बीच जोधपुर में बारिश के चलते शहर की कई कॉलोनियों में पानी इतनी तेज रहा कि सड़कें देखते ही देखते नदियों में बदल गई। ड्रेनेज सही नहीं होने के कारण कई जगहों पर दो से ढाई फीट तक पानी भर गया।

इस बीच जोधपुर के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें तेजी से पानी बहता दिख रहा है और बाइकें एवं आदमी बहते नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार 24 जुलाई यानि सोमवार से बंगाल की खाड़ी से एक और कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है कि वह बारिश की तेजी को और बढ़ाने वाला साबित रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार आज और कल यानि शनिवार और रविवार को सोलह जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। इन जिलों में बांसवाड़ा, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, डूंगरपुर, कोटा, प्रतापगढ़, बाड़मेर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जालौर, बूंदी, जोधपुर, नागौर, झालावाड़ और गंगानगर शामिल है। जयपुर एवं आसपास के जिलों में रहने वाले लोगों को आज और कल भी उमस और गर्मी से परेशान रहना पड सकता है।
उधर बारिश के अलावा कई शहरों में जल भराव की नौबत भी आ सकती है। हनुमानगढ़ और गंगानगर की ओर पहले ही घग्गर नदी प्रशासन के लिए परेशानी बनी हुई है। इसे काबू करने के लिए सात दिन पहले से ही अफसरों ने तैयारी कर दी थी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

ओमीक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच केंद्र का राज्‍यों को सख्‍त निर्देश, 28 फरवरी तक बढ़ाई कोरोना पाबंदी

Posted by - January 27, 2022 0
कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला (Ajay Kumar Bhalla) ने आज एक…

नीतीश को झटका- पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी का जेडीयू से इस्तीफा, ज्वाइन करेंगे लालू का दल

Posted by - September 6, 2021 0
जनता दल (यूनाइटेड) नेत्री और पूर्व विधायक रहीं प्रेमा चौधरी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। प्रेमा चौधरी ने…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *