पीएम मोदी के दौरे से पहले ढक दिया गया पुल मरम्मत करने वाली कंपनी का नाम

256 0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात दौरे से ठीक पहले पुल की मरम्मत करने वाली कंपनी का नाम सफेद पर्दे से ढक दिया गया. यही नहीं उस जगह की रंगाई पुताई कर दी गई जहां दो दिन पहले पुल गिरने से 130 लोगों की मौत हो गई थी. इस पुल का रेनोवेशन ओरेवा ग्रुप ने किया था. पीएम के आने से पहले ये पुल सफेद प्लास्टिक शीट से ढका हुआ था.विपक्षियों ने पीएम के दौरे को इवेंट मैनेजमैंट बता रहा है. वहीं प्रशासन ने स्थानीय सरकारी अस्पताल को भी रातों-रात फिर से रंग दिया गया और नए बिस्तरों और चादरों के साथ एक वार्ड बनाया गया, जहां प्रधानमंत्री कुछ घायलों से मिलेंगे.

विधानसभा चुनाव पहले कांग्रेस और आप समेत तमाम विपक्षी पार्टी पीएम मोदी और भाजपा पर निशाना साधते हुए प्रश्न कर रही है. दो दशकों से अधिक समय से सत्ता में रहने बावजूद भाजपा इस घटना को जिम्मेदारी क्यों नहीं उठा रही है. विपक्ष ने सवाल किया है कि कैसे बिना पूरा किए पुल को खोल दिया.मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ओरेवा समूह ने सात महीने पहले रेनोवेशन के दौरान मोरबी में पुल के कुछ पुराने केबल नहीं बदले थे. ये पुल रेनोवेशन के समय से मार्च से बंद है. इसे पिछले सप्ताह फिर से खोल दिया गया था और टिकट बेचे जा रहे थे. सूत्रों के अनुसार ये टिकट 12 से 50 रुपए के बीच बेंचे गए थे.

ओरेवा कंपनी के मैनेजर सहित 5 अरेस्ट

पुलिस ने ब्रिज का रेनोवेशन करने वाली ओरेवा कंपनी के मैनेजर के अलावा उसके भाई सहित तीन सिक्योरिटी गार्ड और टिकट कलेक्टर को अरेस्ट किया है. वहीं SIT के एक अधिकारी ने कहा कि घटना से संबंधित अन्य लोगों की तलाश जारी है. अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

अस्पताल में लगाए गए 4 वाटर कूलर नहीं चल चल रहे है

पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले मोरबी के सरकारी अस्पताल में रात भर चार नए वाटर कूलर लगाए गए, लेकिन वहां पानी नहीं था. क्योंकि पर गया कनेक्शन नहीं दिया था. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अस्पताल में मौजूद एक महिला ने बताया कि यहां पर कोई भी बुनयादी सुविधा नहीं मिल पा रही है. पीएम के दौरे से पहले केवल खानापूर्ति की जा रही है.

पीएम मोदी ने सिविल अस्पताल पहुंचकर मरीजों से की मुलाकात

गुजरात में ब्रिज हादसे के दो दिन बाद आज यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोरबी पहुंचे. यहां उन्होंने सिविल अस्पताल में घायलों मुलाकत की. इसके बाद पीएम ने उस परिवार से भी मुलाकात की जिसने अपने परिवार के 26 लोगों को खोया था.अस्पताल आने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल के साथ घटनास्थल का भी दौरा किया. जहां दो दिन पहले हादसा हुआ था. इसके साथ उन्होंने ने राहत और बचाव कार्य में लगे कर्मचारियों से भी मुलाकात की.

पीएम मोदी ने मोरबी हादसे को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक

पीएम मोदी ने मोरबी हादसे को लेकर एसपी कार्यालय में सीनियर अधिकारियों के साथ हाइ लेवल बैठक की. साथ ही उन्होंने बैठक में हादसे को लेकर समीक्षा की. पुलिस हादसे की ठोस वजह निकालने में लगी हुई हैं.पीएम ने अधिकारी को आदेश दिया है कि इस दुखद घड़ी में पीड़ित परिवार को हर संभव मदद मिले. बैठक में अधिकारियों ने पीएम मोदी को बचाव अभियान और प्रभावित लोगों को दी जाने वाली सहायता के बारे में जानकारी दी. पीएम मोदी ने अधिकारीयों को इस घटना पर एक विस्तृत और व्यापक जांच की जाए

पीएम मोदी पर विपक्षियों ने साधा निशाना

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है. अभी तो पूरी लाशें भी नहीं मिलीं हैं, आज कई घरों में चूल्हा भी नहीं जला है और आपको यहां भी तमाशा सूझ रहा है?” पवन खेड़ा ने एक वीडियो ट्वीट भी किया, जिसमें उन्होंने कहा, ”मोरबी के सिविल हॉस्पिटल में रंग-रोगन किया जा रहा है, नई टाइल्स लगाई जा रही हैं, क्यों? क्योंकि मोदी घायलों का हालचाल पूछने आ रहे हैं. आज कई घरों में चूल्हे नहीं जले हैं, लोगों की लाशें भी नहीं मिली हैं अभी लेकिन इवेंट में कोई कमी नहीं आनी चाहिए.” यही नहीं आम आदमी पार्टी भी लगातार भाजपा पर हमला बोल रहे है. उनका कहना दो दशकों से भाजपा शासन करने के बाद भी गुजरात के लिए कुछ बेहतर नहीं कर पाई है.

 

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Parliament:संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक होगा,दो महत्वपूर्ण वित्त विधेयक पेश कर सकती है सरकार

Posted by - October 26, 2021 0
Winter Session of Parliament: संसद का शीतकालीन सत्र (Winter Session) 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक चलेगा सूत्रों  के मुताबिक…

लखनऊ में खुदाई के दौरान घड़े में निकले चांदी के सिक्के, खजाना देखने के लिए उमड़ी भीड़

Posted by - November 8, 2022 0
लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र में याहिया गंज में खुदाई के दौरान मजदूरों को चांदी के सिक्के मिले है. यहां…

दिल्ली के सत्य निकेतन में गिरी तीन मंजिला इमारत के मलबे से बाहर निकाले गए सभी 5 मजदूर, खत्म हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन

Posted by - April 25, 2022 0
दिल्ली (Delhi) के सत्य निकेतन इलाके में आज दोपहर को एक तीन मंजिला इमारत ढह गई थी. इस घटना के…

तमिलनाडु में बड़ा हादसाः पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 8 लोगों की मौत, 13 गंभीर

Posted by - March 22, 2023 0
भारत में तमिलनाडु पटाखा निर्माण के लिए प्रसिद्ध है। यहां कई जिलों में पटाखा निर्माण का कारोबार होता है। इसमें…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *