लखनऊ में खुदाई के दौरान घड़े में निकले चांदी के सिक्के, खजाना देखने के लिए उमड़ी भीड़

233 0

लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र में याहिया गंज में खुदाई के दौरान मजदूरों को चांदी के सिक्के मिले है. यहां पर मकान बनाने के लिए खुदाई चल रही थी. खुदाई के दौरान गड्ढे में एक मिट्टी का मटका मिला. मटका मिलने के बाद वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. खुदाई कर रहे मजदूरों ने जब मटका बाहर निकाला मटका देखने के बाद मजदूरों के होश उड़ गए. मटके में कई साल पुराने चांदी के सिक्के मिले है.खुदाई कर रहे हैं मजदूरों ने जमीन के मालिक को बुलाया और पूरी बात बताते हुए मटता उन्हें सौंप दिया. जमीन के मालिक ने सिक्कों को लेकर तुरंत अपने घर पहुंच गया.

मामले की जानकारी होती ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. खुदाई हो रही जगह की जांच पड़ताल की और जमीन के मालिक से चांदी के सिक्कों को अपने कब्जे में ले लिया. मटके में से 129 चांदी के सिक्के मिले थे जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर थाना चौक के माल खाने में जमा किया है.मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल करनी शुरू की जिस जगह खुदाई हो रही थी काफी पुरानी जगह है.जहां पर मकान बनाने का कार्य चल रहा था.

मिट्टी की हांडी में मिले चांदी के 129 सिक्के

जानकारी के अनुसार खुदाई के दौरान मिट्टी की हांडी मिली जिसमें 129 चांदी के सिक्के मिले. जियागंज में लगभग 200 साल से पुराने बने हुए मकान है. ऐसे ही रात में जमीन की खुदाई होते वक्त सिक्के मिले पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. स्थानीय लोगों में सिक्के मिलने की सूचना चर्चा का विषय बनी हुई है.क्योंकि उस जगह पर काफी पुराने मकान बने हुए हैं कहीं ना कहीं स्थानीय लोगों में सिक्के मिलने की सूचना से काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.

पुलिस ने पुरातत्व विभाग को दी सूचना

पुलिस ने सभी स्थानीय लोगों को समझाया गया है कि बेवजह पुराने मकानों की बिना थाने को सूचित किए खुदाई ना करें. जो भी पुराने मकान लगभग डेढ़ सौ 200 साल पुराने हैं. उनको तोड़ने से पहले स्थानीय पुलिस वाला अधिकारियों को दें. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि याहिया गंज चौकी क्षेत्र के भीम नगर क्षेत्र में ज्ञान सिंह के घर पर खुदाई के दौरान जमीन से मिट्टी की हांडी में सिक्के मिलने की सूचना मिली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिक्को को कब्जे में लिया गया और पुरातत्व विभाग को सूचना दी गई है. इसके अलावा जो कार्रवाई होती है डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के संज्ञान में लाकर कोषागार में नियमानुसार जमा किया जाएगा .

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

आंध्र प्रदेश की नई राजधानी होगी विशाखापत्तनम, CM जगन मोहन रेड्डी ने की घोषणा

Posted by - January 31, 2023 0
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि राज्य की नई राजधानी विशाखापत्तनम होगी। सीएम रेड्डी ने…

Buxar: घर में घुस पुलिस ने कल किसानों को पीटा, आज मुआवजे पर मचा संग्राम! क्रोध में आगजनी-तोड़फोड़

Posted by - January 11, 2023 0
बिहार के बक्सर में बुधवार (11 जनवरी, 2023) को जमकर बवाल हुआ। किसानों की कथित पिटाई के मसले पर जमकर…

माता-पिता की सड़ी-गली लाशों के बीच जिंदा मिला 4 दिन का मासूम, तीन दिन घर में रहा अकेला

Posted by - June 14, 2023 0
उत्तराखंड के देहारदून में चार-पांच दिन का बच्चा अपनी माता-पिता की लाशों के बीच जिंदा मिला है। असल में एक…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *