19 नवंबर को बैंक हड़ताल, ATM सेवाएं भी होंगी प्रभावित, निपटा लें जरूरी काम

262 0

आपको 19 नवंबर यानी शनिवार को बैंक संबंधित कोइ जरूरी काम है तो वह काम कुछ दिन पहले ही निपटा लीजिए. क्योंकि इस दिन देशभर के बैंक बंद रह सकते हैं. दरअसल अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) का कहना है कि 19 नवंबर को देश भर में बैंक हड़ताल (Bank Strike) रहेगी, जिससे अगले सप्ताह पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती है. बता दें कि 19 नवंबर को तीसरा शनिवार है. जबकि पहले और तीसरे शनिवार को सभी बैंक खुले रहते हैं.

सोमवार को एक नियामक फाइलिंग में बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने कहा कि अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के महासचिव ने भारतीय बैंक संघ को हड़ताल का नोटिस दिया है, जिसमें बताया गया है कि उनके सदस्य अपनी मांगों को लेकर 19.11.2022 को हड़ताल पर जा सकते हैं और अपनी मांगे उठा सकते हैं. बैंक ने कहा कि, बैंक हड़ताल के दिनों में बैंक की शाखाओं और कार्यालयों के सुचारू कामकाज के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है, लेकिन हड़ताल की स्थिति में ब्रांचेज और कार्यालयों का कामकाज प्रभावित हो सकता है.

ATM सेवाएं भी हो सकती हैं प्रभावित

इसके साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि 19 नवंबर को हड़ताल के कारण ATM सेवाएं भी प्रभावित हो सकती है. इसलिए आपके लिए जरूरी है कि 19 को निपटाए जाने वाले बैंक संबंधी काम कुछ दिन पहले ही निपटा लें. जिससे आपके किसी बैंक संबंधी कार्य में बाधा न आए. आपको बता दें कि आज नानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा / रहस पूर्णिमा के चलते आईजॉल, कानपुर, कोलकाता, चंडीगढ़, जम्मू, जयपुर, देहरादून, नई दिल्ली, नागपुर, बेलापुर, भुवनेश्वर, में बैंक बंद हैं.

अनुचित ट्रांसफर के विरोध में होगी हड़ताल

एआईबीईए के महासचिव सीएच वेंकटाचलम ने कुछ दिनों पहले कहा था कि यूनियनों पर हमलों, प्रतिनिधित्व के अधिकार, नेताओं पर उत्पीड़न और प्रतिशोध के हमलों और समझौतों का उल्लंघन करके एक शहर से दूसरे स्थान पर कर्मचारियों के अनुचित ट्रांसफर और कर्मचारियों को जीवन को अस्थिर करने और उन्हें अलग करने के विरोध में भी हड़ताल करेंगे.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Crypto Assets पर नहीं बनी सहमति, जानें क्या है केंद्र सरकार और RBI की राय

Posted by - November 15, 2021 0
Crypto Assets: पिछले हफ्ते डिजिटल मुद्राओं (Cryptocurrency) और ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता…

Stock Market धड़ाम: लगभग 2 महीनों में पहली बार 59 हजार से नीचे आया सेंसेक्स, निफ्टी में भी भारी गिरावट

Posted by - November 22, 2021 0
Stock Market: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सोमवार को भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में भारी गिरावट देखी जा रही…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *