झारखंड में आयकर विभाग की छापेमारी में 2 करोड़ कैश और 100 करोड़ के बेहिसाब निवेश के दस्तावेज जब्त

227 0

झारखंड में कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनुप सिंह के घर पर भी छापेमारी के बाद अब आयकर विभाग संपत्तियों को सीज करने में जुटा है। मिली जानकारी के अनुसार कोयला खनन से व्यापार से जुड़े कारोबारियों के यहां सीबीआई अधिकारी सामानों को जब्त करने में जुटे हैं। इससे पहले चार नवंबर को कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह सहित कई कोल कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी। इस छापेमारी में दो करोड़ कैश और 100 करोड़ रुपए के निवेश के दस्तावेज मिले है।

आज एक समाचार एजेंसी ने सीबीडीटी के प्रवक्ता के हवाले से जानकारी दी कि कोल ट्रेडिंग, ट्रांसपोर्टिंग, सीविल कांट्रैक्ट, लौह अयस्क के व्यापार से जुड़े कारोबारी घरानों की छापेमारी की गई थी। इस छापेमारी में कई दस्तावेज और डिजिटल एविडेंस जब्त किए गए हैं। बताया गया कि इस छापेमारी में दो करोड़ कैश और 100 करोड़ रुपए के निवेश के दस्तावेज मिले है।

कांग्रेस के दो विधायक और इन कारोबारियों के यहां पड़ी थी रेड

मालूम हो कि चार नवंबर को कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह के साथ-साथ पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव और कोल कारोबारी अजय सिंह और विष्णु अग्रवाल के घर भी छापेमारी हुई थी। इस छापेमारी में एक करोड़ कैश और 5 किलो सोना-चांदी जब्त किए जाने की जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई थी। अब मिल रही जानकारी के अनुसार दो करोड़ कैश और 100 करोड़ के निवेश के दस्तावेज जब्त किए जाने की जानकारी सामने आई है। प्रवक्ता ने बताया कि इस छापेमारी में भारी मात्रा में दस्तावेज और डिजिटल एविडेंस जब्त किए गए है।

50 से अधिक ठिकानों पर की गई थी छापेमारी

विभाग ने रांची, गोड्डा, बेरमो, दुमका, जमशेदपुर, चाईबासा, पटना, गुरुग्राम व कोलकाता में स्थित 50 से अधिक परिसरों में तलाशी ली गई। तलाशी अभियान में बड़ी संख्या में आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य जब्त किए गए हैं। इन साक्ष्यों के प्रारंभिक विश्लेषण से संकेत मिलता है कि व्यापारिक समूहों ने कर चोरी के विभिन्न तरीकों, जैसे नकदी में ऋण का लेनदेन, नकदी में भुगतान और उत्पादन में कमी का सहारा लिया।

कांग्रेस विधायक ने कहा- जो भाजपा की बात नहीं मानेंगे उनके यहां रेड

इधर इस छापेमारी पर कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह ने कहा कि जो नेता भाजपा की बात नहीं मानेंगे उनके यहां रेड किया जाएगा। दूसरी ओर जयमंगल सिंह की मां वरिष्ठ कांग्रेसी और ट्रेड यूनियन लीडर रहे राजेंद्र सिंह की पत्नी रानी सिंह ने कहा था कि भगवान सब देख रहा है. राजेंद्र बाबू सब देख रहे हैं। किसी के बारे में कुछ नहीं कहना है. कांग्रेस और यूनियन के कार्यकर्ता शांति रखें. इनकम टैक्स के छापा की कार्रवाई से हमारा कुछ नहीं बिगड़ने वाला है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

छात्रों ने स्कॉलरशिप आवंटित होने की प्रक्रिया में धांधली का लगाया आरोप, डीसी को दिया ज्ञापन

Posted by - December 27, 2021 0
धनबाद : जिले के छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया। जिसमें छात्रों ने स्कॉलरशिप आवंटित…

20 से रांची वीमेंस कॉलेज में व्याख्यान माला का आयोजन : डॉ उषा किरण

Posted by - September 18, 2021 0
रांची। आगामी 20 सितंबर से रांची वीमेंस कॉलेज के संस्कृत विभाग द्वारा तीन दिवसीय राष्ट्रीय तरंग व्यख्यान माला का आयोजन…

चतरा- नक्सली और सुरक्षाबलों में मुठभेड़, पांच इनामी नक्सली ढेर, एके 47, कारतूस और दस्तावेज बरामद

Posted by - April 3, 2023 0
चतरा: झारखंड की चतरा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. यहां जिले की सीमा से सटे क्षेत्र में सुरक्षाबलों…

लोहरदगा के पूर्व विधायक की संदेहास्पद मौत, बगल में अचेत पड़ी थी पत्नी

Posted by - December 17, 2021 0
AJSU के उपाध्यक्ष और लोहरदगा के पूर्व विधायक कमल किशोर भगत का शव शुक्रवार को संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *