यूपी चुनावः जेल से चुनाव लड़ेंगे आजम, सपा ने पिता के साथ पुत्र को भी दिया टिकट

464 0

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी ने रामपुर शहर से आजम खान को टिकट दिया है। रामपुर से सांसद आजम खान इस वक्त जेल में बंद हैं। कुछ दिनों पहले ही आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा होकर बाहर आए हैं। पार्टी ने आजम खान के साथ अब्दुल्लाह आजम को भी टिकट दिया है। इस बीच, सपा-आरएलडी गठबंधन और भारतीय जनता पार्टी ने आज दो-दो सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया है।

समाजवादी पार्टी ने सीतापुर जेल में बंद आजम खान को रामपुर सीट से और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम को स्वार टांडा से उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में आजम खान जेल से ही चुनाव लड़ेंगे। फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाने और पेश करने के आरोप में अबुल्लाह खान पर केस दर्ज हुआ था। इसके बाद से ही वे जेल में बंद थे। फिलहाल वह जमानत पर रिहा हो गए हैं।

इसके अलावा, समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन ने मंगलवार को दो सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। गठबंधन के तहत आरएलडी ने गुलाम मोहम्मद को सिवालखास विधानसभा सीट से और मनीषा अहलावत को मेरठ कैंट से टिकट दिया है। इसके पहले, आरएलडी ने 29 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। इसमें सपा के 10 नेताओं का भी शामिल था।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

कोलकाता में बंद नहीं होंगे हुक्का बार, कलकत्ता हाईकोर्ट ने KMC के फैसले पर लगाई रोक

Posted by - January 24, 2023 0
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने कोलकाता और बिधाननगर क्षेत्र में हुक्का बार बंद करने के कोलकाता नगर निगम और बिधाननगर नगरनिगम…

संसद में चीन पर चर्चा को लेकर डटा विपक्ष, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ 12 पार्टियों का प्रदर्शन

Posted by - December 21, 2022 0
राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के साथ विपक्षी दलों ने चीन पर चर्चा…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *