यूपी में 12वीं अंग्रेजी का पेपर लीक, 24 जिलों में परीक्षा रद्द

267 0

उत्तर प्रदेश में 12वीं की बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। जिसके बाद बरेली, कानपुर, गाजियाबाद, सीतापुर, गोरखपुर और आगरा सहित 24 जिलों में अंग्रेजी के पेपर को रद्द कर दिया गया है। ऐसे में अब अंग्रेजी की परीक्षा को दोबारा आयोजित किया जाएगा। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को इस मामले की जांच सौंप दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अंग्रेजी के दो सेट का पेपर लीक हुआ है। 24 जिलों के करीब 10 लाख छात्रों को परीक्षा में शामिल होना था। ये पेपर आज यानी 30 मार्च को दोपहर 2 बजे से होना था। बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद परीक्षा को रद्द किया गया है। सीएम ने कहा कि है कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनपर NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी। मामले को लेकर बलिया के डीआइओएस को निलंबित कर दिया गया है।

नोटिस के अनुसार, 30 मार्च को दूसरी शिफ्ट में होने वाली अंग्रेजी की परीक्षा के Set- 316 ED और 316 EI के लीक होने की संभावना के कारण परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। इससे पहले नवंबर 2021 में परीक्षा के दिन ही यूपी टीईटी का पेपर लीक हुआ था, जिस कारण परीक्षा को तुरंत रद्द कर दिया गया था। बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हुई हैं।

इन 24 जिलों में लीक हुआ पेपर
जिन जिलों में पेपर लीक हुआ है, उनमें आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा और शामली शामिल हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

’10 की उम्र में हाईस्कूल पास, ये करिश्मा कैसे?’, महुआ मोइत्रा ने BJP MP निशिकांत दुबे की एज पर उठाये सवाल तो आने लगे ऐसे कमेंट

Posted by - March 21, 2023 0
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बीच जुबानी जंग चल रही है। TMC सांसद पर भाजपा…

खालिस्तानी गैंगस्टर सुक्खा की कनाडा में हत्या, हमलावरों ने 15 गोलियाँ मारकर उतारा मौत के घाट

Posted by - September 21, 2023 0
कनाडा (Canada) में कुछ महीने पहले खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का मामला अभी तूल पकड़ रहा है।…

स्नातक पार्ट वन, पार्ट टू ऑनर्स की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न

Posted by - June 2, 2022 0
चकाई- पीपीवाई महाविद्यालय चकाई में जारी स्नातक पार्ट वन एवं पार्ट टू की परीक्षा गुरुवार को भी शांतिपूर्ण एवं कदाचार…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *