UP MLC Election 2022: निर्विरोध जीते BJP के केशव प्रसाद मौर्य समेत 9 कैंडिडेट, सपा का भी चार पर कब्जा

394 0

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में सभी 13 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इसमें 9 उम्मीदवार भाजपा के और चार समाजवादी पार्टी के हैं। दरअसल यूपी विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव होने थे। जिसमें 13 प्रत्याशियों ने ही नामांकन दाखिल किया था। ऐसे में कोई अतिरिक्त प्रत्याशी न होने की वजह से सभी 13 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

निर्विरोध निर्वाचित हुए सभी विधान परिषद सदस्यों को निर्वाचन का सर्टिफिकेट दे दिया गया है। बता दें कि 13 जून को उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लेने की आखिरी तारीख थी। वहीं 11 जून को नामांकन पत्रों की जांच हुई थी। ऐसे में इन सभी 13 प्रत्याशियों के जीत की घोषणा महज औपचारिकता मात्र ही थी। वहीं 13 जून को नाम वापस लेने का समय खत्म होते ही इन सभी 13 उम्मीदवारों को जीत का सर्टिफिकेट दे दिया गया।

भाजपा की तरफ से निर्वाचित हुए सदस्य: यूपी एमएलसी चुनाव में भाजपा के जो 9 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गये, उनमें योगी सरकार में उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अलावा दानिश आजाद अंसारी, दयाशंकर मिश्रा दयालु, जेपीएस राठौर, नरेंद्र कश्यप, जसवंत सैनी, चौधरी भूपेंद्र सिंह, मुकेश शर्मा और बनवारी लाल दोहरे शामिल हैं।

सपा की तरफ से निर्वाचित सदस्य: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर सपा में गये स्वामी प्रसाद मौर्य भी निर्विरोध एमएलसी चुने गये हैं। बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य बीते विधानसभाव चुनाव में कुशीनगर जिले की फाजिलनगर विधानसभा सीट से चुनाव हार गये थे। जिसके बाद सपा ने उन्हें एमएलसी प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारा था।

इसके अलावा सपा की तरफ से मुकुल यादव, जासमीर अंसारी और शाहनवाज़ खान भी विधान परिषद के लिए निर्वाचित हुए हैं। बता दें कि अखिलेश यादव ने करहल सीट छोड़ने वाले सोबरन सिंह यादव के पुत्र मुकुल यादव, और आजम खान के करीबी बताये जाने वाले जासमीर अंसारी और शाहनवाज़ खान को प्रत्याशी बनाया था। जिसपर सपा गठबंधन के सहयोगी सुभासपा और महान दल ने विरोध किया था। हालांकि बाद में महान दल ने इस गठबंधन से खुद को अलग कर लिया।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

अमृतपाल पर एक्शन को लेकर बढ़ा खलिस्तानी समर्थकों का बवाल, यूएस में भारतीय दूतावास में तोड़फोड़ समेत 4 देशों में प्रदर्शन

Posted by - March 21, 2023 0
अमृतपाल सिंह पर एक्शन को लेकर दुनिया के कई देशों में खालिस्तानी समर्थकों ने प्रदर्शन किया है। ब्रिटेन में भारतीय…

लखनऊ की सड़कों पर बनी मजारों को नहीं हटाया गया, तो यहां करेंगे सुंदरकांड: हिंदू महासभा

Posted by - November 26, 2022 0
UP में बॉर्डर इलाको में बढ़ते मदरसे और मस्जिदों (Masjid) ने सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया था और अब…

अब बाजार में भी उपलब्ध होगी कोरोना वैक्सीन! एक्सपर्ट पैनल ने कोवैक्सीन और कोविशील्ड को दी मंजूरी

Posted by - January 20, 2022 0
कोविड -19 टीकों पर विषय विशेषज्ञ पैनल ने बुधवार को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ…

बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार, 11वीं और 12वीं के छात्रों को पढ़नी होंगी दो भाषाएं

Posted by - August 23, 2023 0
शिक्षा मंत्रालय साल 2024 से पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि नई शिक्षा…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *