टेरर फंडिंग मामले में यासीन मलिक को उम्रकैद, 10 लाख का जुर्माना, बौखलाया पाकिस्तान

300 0

एनआईए की विशेष अदालत ने बुधवार (25 मई, 2022) को कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाई है। टेरर फंडिंग मामले में कोर्ट ने सजा सुनाते हुए उस पर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। बताया गया कि एनआईए ने यासीन मलिक को मौत की सजा की मांग की थी। कोर्ट में पेशी से पहले यासीन मलिक मीडिया का कैमरा देखकर मुस्कुराते नजर आया था।

बता दें कि यासीन मलिक को टेरर फंडिंग मामले में दोषी ठहराया गया है। सुनवाई के दौरान यासीन ने कबूल किया था कि वे कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में शामिल थे। यासीन मलिक पर आपराधिक साजिश रचने, देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने, गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने और कश्मीर में अशांति फैलाने की धाराओं में आरोप तय किए गए थे। यासीन मलिक ने कोर्ट में इन आरोपों को कबूल किया था, जिसके बाद 19 मई को मलिक को दोषी ठहराया गया।

अदालत ने उस पर यूएपीए (UAPA) की धारा 16 (आतंकवादी अधिनियम), 17 (आतंकवादी अधिनियम के लिए धन जुटाने), 18 (आतंकवादी कृत्य करने की साजिश) , 20 (आतंकवादी गिरोह या संगठन का सदस्य होने के नाते) और भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) एवं 124-ए (देशद्रोह) के तहत आरोप तय किए थे। उसने कोर्ट के सामने इन आरोपों को स्वीकार कर लिया था और इन्हें चुनौती देने से इनकार किया था।

यासीन मलिक की सजा को लेकर क्या बोलीं महबूबा मुफ्ती
यासीन मलिक की सजा को लेकर पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा, “फांसी देने से कश्मीर का मसला हल नहीं होगा, उल्टा खराब ही होगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर एक सियासी मसला है, यहां पहले भी कई लोगों को फांसी दी गई, उम्र कैद हो गई, लेकिन उससे तो कश्मीर मसला हल नहीं हुआ। मुझे लगता है कि भारत सरकार की जो राजनीति है इसके अंजाम अच्छे नहीं होंगे, बल्कि इससे हालात दिन पर दिन खराब होते जा रहे हैं। सुलझने के बजाय मसला उलझ रहा है।”

बौखलाया पाकिस्तान
यासीन मलिक को लेकर पाकिस्तान बौखला गया है। पाक क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने यासीन मलिक के लिए संयुक्त राष्ट्र से गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि यासीन मलिक पर लगे आरोप झूठे हैं और यूएन को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए। वहीं, भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रहे अब्दुल बासित ने भी यासीन के पक्ष में आवाज उठाई है और इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाने की बात कही।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

PM मोदी ने गोरखपुर में रिसर्च सेंटर का कि[या लोकार्पण, खाद कारखाने-एम्स की रखी नींव

Posted by - December 7, 2021 0
गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 हजार करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट खाद कारखाना, एम्स और…

Udaipur में नूपुर शर्मा के सपोर्ट में पोस्ट करने पर युवक की गला काटकर हत्या, सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो

Posted by - June 28, 2022 0
राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के सपोर्ट में पोस्ट करने पर एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी…

पंज प्‍यारे’ शब्द को लेकर विवाद में घिरे हरीश रावत ने मांगी माफ़ी, गुरुद्वारे की सफाई कर करेंगे प्रायश्चित

Posted by - September 1, 2021 0
पंजाब कांग्रेस के अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और चार कार्यकारी अध्‍यक्षों के लिए ‘पंज प्‍यारे’ शब्‍द के इस्‍तेमाल को लेकर…

मोदी सरकार का दीपावली से पहले तोहफा- केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 3 फीसदी बढ़ोतरी

Posted by - October 21, 2021 0
7th Pay Commission: आज मोदी सरकार ने दीपावली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया। सरकार ने महंगाई भत्ते…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *