हिमाचल में सुबह 11 बजे तक 17.98 फीसदी मतदान, बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने डाले वोट

234 0

हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। सभी सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। सीएम जयराम ठाकुर ने अपने परिवार के साथ मतदान किया। उन्होंने कहा कि अपनी बड़ी जीत को लेकर वह आश्वस्त हैं। हिमाचल प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 17.98 फीसदी मतदान हुआ।

हिमाचल में सुबह आठ बजे मतदान शुरू होने के बाद शुरूआत में मतदान की रफ्तार धीमी रही, लेकिन धूप निकलने के साथ मतदाताओं की संख्या बढ़ने लगी है। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। बीजेपी और कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने सुबह-सुबह पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया और सभी से मतदान करने की अपील की।

आठ दिसंबर को विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे और तब तय हो जाएगा कि हिमाचल में किस पार्टी की सरकार बनने जा रही है।पहाड़ी राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। सत्ताधारी दल भाजपा जहां लगातार दूसरी बार चुनावों में जीत हासिल कर सरकार बनाने की कोशिश में जुटी है, वहीं प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस भी सत्ता में वापसी की कोशिश करती दिखाई दे रही है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी भी अपनी किस्मत आजमा रही है।

55 लाख मतदाता चुनेंगे सरकार
चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, कुल 55 लाख वोटर हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान करेंगे, जिनमें 27 लाख 80 हजार वोटर पुरुष और 27 लाख 27 हजार महिला वोटर हैं। इसके अलावा राज्य में 56,001 वोटर दिव्यांग हैं। जानकारी के मुताबिक, 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 1.22 लाख है। वहीं, 1184 मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 100 साल से अधिक है। चुनाव प्रक्रिया में शामिल कर्मियों की संख्या 67 हजार 532 है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

ED के छापों के विरोध में सड़कों पर उतरी कांग्रेस, हेराल्ड हाउस के बाहर किया प्रदर्शन

Posted by - August 2, 2022 0
नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा 12 स्थानों पर छापेमारी जारी है। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हेराल्ड…

घोटाले में घिरे पार्थ चटर्जी पर ममता की कार्रवाई, मंत्री पद से हटाया

Posted by - July 28, 2022 0
बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ी कार्रवाई की है। ममता ने घोटाले में घिरे अपने मंत्री…

घटिया निर्माण की हद- उद्घाटन में विधायक ने फोड़ा नारियल तो टूटी सड़क, जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठी

Posted by - December 3, 2021 0
बिजनौर. अभी तक आपने निर्माण के कुछ दिन बाद ही सड़कें उखड़ती देखी होंगी, लेकिन उत्तर प्रदेश के बिजनौर में…

मथुरा में बढ़ी टेंशन, आधार कार्ड के बाद ही जामा मस्जिद में एंट्री, जुमे की नमाज पर PAC तैनात

Posted by - December 3, 2021 0
अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मथुरा में तनाव बढ़ता दिखाई दे रहा है। बता…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *