नीतीश कैबिनेट में शामिल हुए कुल 31 मंत्री, बीजेपी बोली- ये नीतीश नहीं तेजस्वी सरकार है

200 0

बिहार में कुल 31 मंत्रियों ने शपथ ली है आरजेडी से 16, जेडीयू से 11, कांग्रेस से दो और जीतनराम मांझी की पार्टी से एक और एक निर्दलीय विधायक मंत्री बनाए गए हैं। वहीं बीजेपी ने महागठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह नीतीश नहीं तेजस्वी सरकार है।

जेडीयू की ओर से विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, शीला मंडल, श्रवण कुमार, संजय झा, लेसी सिंह, जमा खान, जयंत राज, मदन सहनी और सुनील कुमार मंत्री पद की शपथ ली है। जबकि कांग्रेस की ओर चेनारी से विधायक मुरारी गौतम और कसबा के विधायक अफाक आलम मंत्री बने हैं। वहीं जीतनराम मांझी के बेटे संतोष मांझी और निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह भी मंत्री बने हैं।

आरजेडी की ओर से तेज प्रताप यादव, अलोक मेहता, अनीता देवी, सुरेन्द्र यादव, चंद्रशेखर, ललित यादव, भाई वीरेन्द्र, रामानंद यादव, सुधाकर सिंह, सरबजीत कुमार, सुरेंद्र राम, इजराइल मंसूरी,शमीम अहमद, शाहनवाज आलम, समीर महासेठ और कार्तिक सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली है।

वहीं शपथ ग्रहण के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा कि बिहार में नीतीश सरकार नहीं बनी है, बल्कि तेजस्वी सरकार बनी है।

बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “सिर्फ लोग ही नहीं जो कैबिनेट में शामिल होंगे, राजद का हर कार्यकर्ता और विधायक इसका हिस्सा हैं। वे अपने नाम से शामिल नहीं हो सकते हैं, लेकिन इसमें सभी की भागीदारी होगी। पूरा मंत्रिमंडल बिहार के हित को दर्शाता है, इसको आप देखेंगे।”

वहीं बिहार कांग्रेस के नेताओं का कार्यकर्ताओं ने कम मंत्री पद मिलने के कारण विरोध किया। सोमवार को पटना के सदाकत आश्रम में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और प्रभारी भक्त चरण दास का विरोध किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि 5 विधायकों को मंत्री पद मिलना चाहिए।

बीते 9 अगस्त को जेडीयू ने बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ लिया था और उसके बाद नीतीश कुमार आरजेडी के साथ चले गए थे। नीतीश कुमार ने 10 अगस्त को आठवीं बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और तेजस्वी यादव दूसरी बार उपमुख्यमंत्री बनें।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बिना आईडी 2000 के नोट बदलने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का तत्काल सुनवाई से इनकार, HC से भी लगा था झटका

Posted by - June 1, 2023 0
दिल्ली हाईकोर्ट के बाद बिना पहचान 2000 रुपये के नोट को बदले जाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट से भी…

ममता बनर्जी पर बरसें जेपी नड्डा, कहा- दीदी आपने बंगाल की ये क्या हालत बना दी

Posted by - January 19, 2023 0
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन के पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। आज पहले दिन उन्होंने नदिया…

दिल्ली एयरपोर्ट पर महिला के शरीर से निकले कोकीन के 82 कैप्सूल, कीमत 15 करोड़ से भी ज्यादा

Posted by - December 18, 2022 0
ड्रग्स की तस्करी के लिए स्मग्लर तरह-तरह के तरीके अपनाते रहते हैं। जिसका खुलासा एयरपोर्ट पर तैनात नारकोटिक्स, कस्टम विभाग…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *