अग्निपथ योजना: बिहार बीजेपी दफ्तर में तोड़फोड़, भाजपा MLA पर भी हमला, ट्रेनों में आग, फोड़ीं बसें, पढ़ें देशभर का राउंड अप

374 0

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ कई राज्यों में युवाओं में उबाल है। सेना में भर्ती की इस नई स्कीम का जमकर विरोध हो रहा है। इस स्कीम का विरोध करने वालों ने कई जगह आगजनी और तोड़फोड़ की है। बिहार में योजना का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों ने रेल मार्ग और सड़क मार्ग को रोका। प्रदर्शनकारियों ने छपरा, कैमूर और गोपालगंज में 5 ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान 12 ट्रेनों में तोड़फोड़ की गई है। वहीं, नवादा में भाजपा जिला कार्यालय में तोड़फोड़ की गई है।

बिहार में प्रदर्शनकारियों ने जमकर मचाया उत्पात: अग्निपथ योजना के विरोध में नवादा में भाजपा के जिला कार्यालय में फर्नीचर और कुर्सियां जला दी गईं। नवादा में भाजपा विधायक अरुणा देवी की कार पर उस वक्त पथराव किया गया जब वह अदालत जा रही थीं, इस हमले में विधायक सहित पांच लोग घायल हो गए। बिहार के कई रेलवे स्टेशनों पर तोड़फोड़ और लूटपाट भी की गई है। आरा में रेलवे स्टेशन पर लूटपाट और तोड़फोड़ किया गया। इस हिंसक प्रदर्शन के कारण बिहार से चलने वाली 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। बिहार के मुंगेर सहरसा, बक्सर, जहानाबाद में भी हिंसक प्रदर्शन हुए हैं।

वहीं, अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं के विरोध प्रदर्शन पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने इस प्रदर्शन को समाप्त करने की अपील की और कहा कि वे युवाओं से इस योजना के सकारात्मक पहलुओं को समझने की कोशिश करने का अनुरोध करते हैं। बिहार के अलावा, जम्मू, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, यूपी, हरियाणा में भी इस योजना का जबरदस्त विरोध देखने को मिला है।

पलवल में पुलिस को चलानी पड़ी हवा में गोलियां: हरियाणा के पलवल में अग्निपथ योजना को लेकर जबरदस्त बवाल हुआ। यहां उग्र भीड़ ने डीसी ऑफिस पर पथराव किया, जिसके बाद हालात को काबूू में करने के लिए पुलिस को हवा में फायरिंग करनी पड़ी। पलवल में प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। यहां अगले 24 घंटों के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। अग्निपथ स्कीम का विरोध गुरुग्राम में भी हो रहा है। यहां दिल्ली-जयपुर हाइवे को जाम किया गया, बिलासपुर थाना क्षेत्र से लगते एनएच 48 को सैकड़ों युवाओं ने जाम कर दिया और नारेबाजी करने लगे।

मध्य प्रदेश में भी ट्रेन की खाली बोगियों में तोड़फोड़ की गई है। खजुरा रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारी देखते ही देखते जमा हो गए और उन्होंने बोगियों में तोड़फोड़ की। ग्वालियर में अग्निपथ स्कीम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे।

सीएम योगी ने की अपील: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, उन्नाव और बुलंदशहर में भी युवा सड़कों पर उतरे और अग्निपथ योजना को लेकर विरोध जताया। वहीं, सीएम योगी ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं से अपील करते हुए कहा, “‘अग्निपथ योजना’ आपके जीवन को नए आयाम प्रदान करने के साथ ही भविष्य को स्वर्णिम आधार देगी। आप किसी बहकावे में न आएं।” उन्होंने कहा, “मां भारती की सेवा हेतु संकल्पित हमारे ‘अग्निवीर’ राष्ट्र की अमूल्य निधि होंगे व यूपी सरकार अग्निवीरों को पुलिस व अन्य सेवाओं में वरीयता देगी।”

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग पर कश्मीरी पंडितों की आपात बैठक, कहा- घाटी छोड़ने के अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं

Posted by - June 2, 2022 0
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में टारगेट किलिंग पर कश्मीरी पंडितों ने आपात बैठक बुलाई है. उनका कहना है कि उनके पास घाटी…

नक्सल क्षेत्र में आधार सेंटर की हुई शुरुआत, ग्रामीणों की परेशानियां होंगी कम

Posted by - June 10, 2022 0
सोनो प्रखंड के चरकापत्थर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बीछागढ़ चौक पर आधार सेंटर की शुरुआत की गई. आधार कार्ड की…

सीबीआई के सामने 25 मार्च को पेश होंगे तेजस्वी यादव, कोर्ट में बोली CBI- नहीं करेंगे गिरफ्तार

Posted by - March 16, 2023 0
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Bihar Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) 25 मार्च को जांच एजेंसी सीबीआई के सामने पेश…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *